मुम्बई : जे. एस. टी. फिल्म्स द्वारा नवोदित गायक गौरव लोखंडे की नई म्यूजिक वीडीयो 'हीलहोलिक' आज 5 जुलाई को रिलिज़ होने जा रही है ज़िसका निर्देशन युवा निर्देशक ज़ितेन्द्र सिंग तोमर ने किया है.
बता दें कि इससे पहले उन्होंने कई वीडीयो का निर्देशन किया है जो जी म्यूजिक और वेव म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया है. हीलोलिक एक युवावर्ग संगीत से प्रेरित है जिससे युवा थिरकने को मजबूर हो जायेंगे. महाराष्ट्र के गौरव लोखंडे एक मध्य परिवार से ताल्लूक रखते हैं.
आगे आने वाले दिनों मे गौरव और भी कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं. वह ज़ितेन्द्र सिंग तोमर को आदर्श मानते हैं और कहते हैं कि जीत भाई हमारे लिए श्रेष्ठ हैं और ऊँन्ही के कारण मुझे यह करने का मौका मिला.
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.