एस पी सिने कॉर्पोरेशन के प्रणय चोक्शी और ए डी फिल्म्स के हरीश पटेल ने विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के साथ मिलकर अपनी हिंदी फ़िल्म द ताशकेंट फाइल्स के सिनेमा घर में 50 दिन पुरे होने की एक बड़ी पार्टी अँधेरी के द लिटिल डोर में रखी जहाँ फ़िल्म के कलाकार व मेहमान को आमंत्रित किया गया। यह फ़िल्म कलंक के साथ रिलीज़ हुई थी और अभी तक सिनेमाघर में चल रही है। मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, श्वेता बासु प्रसाद, पद्मिनी कोल्हापुरे, हृषिता भट्ट, सोनू निगम, अनु मलिक, मधुर भंडारकर, अब्बास मस्तान, पेन इंडिया के जयंतीलाल गाड़ा, वीनस के गणेश जैन और कई जानेमाने मेहमान इवेंट में आये। निर्माता हरीश पटेल ने कलाकारों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया। यह भव्य पार्टी देर रात तक चली।
इसे कहते हैं एक पंत दो काज।
Post a Comment