0





एस.एम.दास एवं महिमा फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म " नेटवर्क " की शुरुआत पटना बिहार के बोरींग रोड इस्थित बी.के. इण्डस्ट्रीज के प्रांगण मे किया गया जहाँ बी.के. राजपूत के हाथों नारियल फोड़कर एवं गणपती का आवाहन कर शूटींग शुरू की गई। फ़िल्म का निर्देशन संजय शरण कर रहें हैं I फिल्म की कहानी सोशल मीडिया पर आधारित है जिससे आज कई काम के लिये सहयोग मिलता है वहीं इसका दुरूपयोग भी होता है I इस फिल्म के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश की जा रही है जो इस समाज को एक आईना दिखायेगी। फिल्म के मुख्य कलाकारों में सूरज साह, शालिनी निसाद, पूजा महिमा, गौतम गुप्ता, मुकेश भारती (खिचड़ी), सुरभि कृष्णा एवं लक्ष्मी वकिल नज़र आयेंगे। नेटवर्क की निर्मात्री पूजा महिमा और एस.एम.दास, सह निर्मात्री कमल रावल, डीओपी पप्पू साहनी हैं एवं निर्देशन संजय शरण का है, कॉन्सेप्ट गौतम गुप्ता ने बनाया है एवं प्रस्तुतकर्ता आर.सी साहनी हैं।

Post a Comment

 
Top