नारी अबला है वाली कहावत अब अतीत की रीत हो गई है। वर्तमान में महिला पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। कई जगह तो वह परुष को मात भी देती दिखाई देती है। फिल्ममेकर समाज में चल रही घटनाओं पर पैनी नज़र रखते हैं और जब कोई स्पेशल इश्यू दिखता है तो उस पर फ़िल्म बनाने से नहीं चूकते। आज महिला सशक्तिकरण को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है। इसपर कई फिल्में बनी है और बनती जा रही है। निर्माता निर्देशक जितेंद्र श्रीवास्तव फ़िल्म ' लाइफ में ट्विस्ट है ' के बाद अपनी दूसरी फिल्म ' वुमैनहुड ' में एक लड़की के संघर्ष को बयां करेंगे। हाल ही में इस फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया। फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रही अक्षा परदासानी का कहना है कि उनका किरदार मॉडर्न है, वह परिस्थितियों के खिलाफ लड़ने वाली और आवाज़ उठाने वाली लड़की है। अक्षा ने कई तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है। फ़िल्म के हीरो मनवीर सिंह भी प्यार का पंचनामा 2 में नज़र आ चुके हैं। जय साईराम और ड्रीम सिक्सटीन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के अन्य कलाकार सयाजी शिंदे, राजेश शर्मा, दीपराज राणा, ताहिर कमाल खान और प्रमोद माउथो हैं। फ़िल्म के सह निर्माता युगल त्रिवेदी, डॉ. शदाब खान, मोहम्मद क़य्यूम, मज़हर अली, अबरार अहमद, लेखक वीरेंद्र सिंह, पटकथा और संवाद लेखक विजेंद्र सिंह सजल, सिनेमैटोग्राफर मुकेश शर्मा, गीतकार खुर्शीद अहमद, विकास कौशिक, अतीक इलाहाबादी और संगीतकार राशिद खान, देबराज नाईक, डांस डायरेक्टर युगल त्रिवेदी, विष्णु देवा, दीपक सिंह तथा आर्ट डायरेक्टर राजेश बहनवान हैं।
- संतोष साहू
Post a Comment