0




मनोज नाथवानी द्वारा लिखित और निर्देशित हिंदी फिल्म ' बेटियों की बल्ले बल्ले ' की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में कार्निवाल सिनेमा गोरेगांव में हुई जहाँ फ़िल्म कलाकार और तकनीशियन सहित बॉलीवुड के कई जाने माने चेहरे नज़र आये।
 मनोज नाथवानी इस फ़िल्म के जरिये एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश करते नज़र आये हैं।
 आज एक तरफ पूरी दुनिया नारी सशक्तिकरण का दावा करती है तो वहीं जब कोई मासूम बलात्कार का शिकार होती है तब उसे न्याय मिलने में सालों गुज़र जाता है कहीं पर तो उसका अदालत में भी दोबारा चीरहरण हो जाता है।
फ़िल्म को जीत कुमार ने प्रोड्यूस किया है ।
फ़िल्म में जीत उपेंद्र, श्रुति शाह, फिरोज ईरानी, ​​शरद व्यास, कुशबाहु, हेमंत झा, धवन मेवाड़ा, राजू टैंक की मुख्य भूमिका है और योगेश लखानी व मनीष शाह गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आये ।   इस फ़िल्म को नीव एंटरप्राइज के निलेश रूपारेल ने रिलीज किया है ।

Post a Comment

 
Top