0

कमल रावल एंटरटेनमेंट व एस.एम.दास क्रियेशन एवं पूजा महिमा आर्ट्स के बैनर तले बन रही हिन्दी फिल्म " नेटवर्क " की शुरुआत जल्द ही मुम्बई एवं बिहार के खूबसुरत लोकेशन मे होने जा रही है ज़िसका निर्देशन संजय शरण कर रहें हैं ।
 फिल्म की कहानी सोशल मिडीया पर आधारित है जहाँ आज कई काम के लिये सहयोग करता है वहीं इसका दुरूपयोग भी होता है। इसके द्वारा जहाँ कई बड़े काम होते हैं तो इसके विपरीत नुक़सान भी देखने को मिलता है । इस फिल्म के माध्यम से एक संदेश देने की कोशिश किया जा रहा जो इस समाज को एक आईना दिखायेगी ।
 फिल्म के मुख्य कलाकारों में सूरज साह , नांदिनी, खुशी मिश्रा, गौतम गुप्ता, पूजा महिमा, गोपाल दास गोली, मूकेश नायक, रेखा साह, सतीश साहनी इत्यादि नज़र आयेंगे ।
फ़िल्म के निर्मात्री पूजा महिमा, कमल रावल एवं प्रस्तुतकर्ता एस.एम.दास हैं, लेखन एवं निर्देशन संजय शरण, संगीत- मधुमय, गीत- मंजू मिश्रा , चांदनी उपाध्याय एवं मूकेश भारती के हैं, फ़िल्म के प्रचार का बागडोर जीत ( पेज 1 मीडीया ) संभालेंगे ।

Post a Comment

 
Top