मि.प. संवाददाता / मुंबई
देश भर में पिछले 6 वर्षों से मीडिया जगत में सकारात्मकता लाने का प्रयास कर
रही संस्था मिशन पत्रकारिता के वित्तीय वार्षिक कैलेंडर 2019-20 का लोकार्पण दोपहर
का सामना अखबार के निवासी संपादक अनील तिवारी के हाथों संपन्ना हुआ। दोपहर का
सामना अखबार द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन हुडदंग में कई मान्यवरों की मौजूदगी में
कैलेंडर का भव्य विमोचन संपन्न हुआ।
मीराभयंदर के मैक्सिस
मॉल में स्थित बैंक्विट हॉल में आयोजित कार्यक्रम हुडदंग में कई महान कवियों ने अपनी रचनाएं
पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान संपादक अनील तिवारी
तथा वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश सिंह के करकमलों द्वारा मिशन पत्रकारिता के वित्तीय
वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर सुप्रसिद्ध कवि एवं कॉमेडियन राजीव
निगम समेत पत्रकार जय सिंह, अजय सिंह, जितेंद्र मल्लाह तथा मिशन पत्रकारिता के
संस्थापक अध्यक्ष शैलेष जायसवाल, पालघर प्रभारी रमेशचंद्र दुबे आदि उपस्थित थे।
Post a Comment