हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में जबरदस्त पहचान बनाने वाले अभिनेता सोनू सूद गत दिनों चकाला अंधेरी स्थित गुरु नानक मिशन हाई स्कूल में गुरुनानक पंजाबी सभा द्वारा आयोजित पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित हुए । उनके साथ ही अभिनेता मुकेश ऋषि , वेस्टर्न सीआरपीएफ कमांडर बी. एस. सिद्धू , ट्रस्टी टिम्मी मेहता , गुरनाम एस होथी , अमरीक सिंह और रजनी भट्टी भी मंच पर आकर चार सिक्ख शहीद जवान कुलविंदर सिंग , जयमल सिंग , सुखजिंदर सिंग और मनिंदर सिंग प्रत्येक के नाम 1 लाख 25 हजार की राशि चेक के रूप में प्रदान किये ।
उसी अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर देश के वीरपुत्रों को याद किया ।
स्कूल के प्रिंसिपल ने वीर रस में कविता का पाठ किया ।
अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि देश के हर नागरिक को फौजी भाइयों का सम्मान करना चाहिए । जब वे हमारे बीच आयें तब उनका भरपूर आदर करें ।
मैं मोगा पंजाब से हूँ । बचपन में मेरी भी फौज में जाने की इच्छा रही थी । हाल ही में मुझे पलटन फ़िल्म में एक फौजी की सम्मानपूर्ण भूमिका मिली । पुलवामा में आतंकी हमले से मेरे जिले के सैनिक जयमाल सिंग शहीद हो गए जिसका मुझे बेहद दुख है । मैं शूटिंग से समय निकालकर अपने होमटाउन जाऊँगा और शहीद परिवार से मुलाकात करूँगा ।
संतोष साहू
Post a Comment