पटना / खगरिया - बिहार के सुप्रसिद्ध फैशन डिजाय़नर नितिश चन्द्रा ने शारदा चन्द्रा के साथ सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बन्ध गये । पूर्णिया निवासी नितिश चन्द्रा फैशन के दुनिया मे एक जाना पहचाना नाम है जिन्होंने अपना सफर एम टीवी के शो डाऊन के ज़रिये किया था । उन्हे आज फैशन गुरु के नाम से भी जाना जाता है ।
इसी अवसर पर मिसेज ग्लोबल बिहार के साथ साथ बिहार ग्लोबल सम्मिट का आगाज किया गया । आने वाले समय में वह बिहार को लेकर कई कार्यक्रम करने जा रहें हैं जो बिहार के पृष्ठ भूमि से सम्बंधित होगी । फिलहाल नितिश अपनी शादी को लेकर आगे के काम मे व्यस्त हैं एवं एक अवकाश के बाद अपने काम पर वापसी करेंगे ।
नवदम्पति को मिशन पत्रकारिता के तरफ से ढेर सारी शुभकामनायें ।
Post a Comment