एक्ट्रेस अनीता कँवल ने अपना नया डिज़ाइनर स्टोर बांद्रा में खोला है। इस स्टोर के ओपनिंग पर अनिता कंवल को रिश्तेदार , दोस्त , फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकार ख़ास रूप से बधाई देने आये। अनीता कँवल ने जिस तरह एक्टिंग में कमाल किया था उसी तरह फैशन में भी कमाल करेंगी।
ओपनिंग सेरेमनी में सूरज थापर ,श्रुति उल्फत ,मुनीशा खतवानी , मानिनी डे , सुप्रिया पिलगांवकर , शालिनी ठाकरे , सोनाली सचदेव , दिया सिंह , महेश ठाकुर , फाल्गुनी दवे जैसे नामचीन लोग उपस्थित हुए थे ।
ओपनिंग सेरेमनी में सूरज थापर ,श्रुति उल्फत ,मुनीशा खतवानी , मानिनी डे , सुप्रिया पिलगांवकर , शालिनी ठाकरे , सोनाली सचदेव , दिया सिंह , महेश ठाकुर , फाल्गुनी दवे जैसे नामचीन लोग उपस्थित हुए थे ।
Post a Comment