0



मुंबई के अंधेरी परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर समाजसेवक एवं निर्माता अफजल खान एवं सह निर्माता सायरा खान ने मूविंग इंटरटेनमेंट के बैनर तले हिंदी फिल्म " अध्याय " का मुहूर्त कर पोस्टर लांच किया ।
इस फ़िल्म के जरिये अभिनेत्री निकिता कौशिक बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है । वह काफी सुलझी हुई मॉडर्न जमाने की अभिनेत्रियों के नक्शे कदम पर बॉलीवुड में अपना नया मुकाम हासिल करना चाहती है।
अध्याय फ़िल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विजय के सोलंकी के कुशल हाथों में सौपी गयी है।
इस फ़िल्म की कथा और पटकथा भी विजय के सोलंकी ने ही लिखी है। यह फ़िल्म गांव से शहर में अपने माता पिता के लिये दो जून की रोटी इकट्ठा करने हेतु नौकरी करने आई एक गरीब लड़की के साथ हुई गैंग रैप के बाद उपजे विवाद पर आधारित कहानी है, जो समाज में सफेदपोश खाल पहने भूखे भेड़िया हैं वास्तव में उनको उजागर करने का काम करेगी।

Post a Comment

 
Top