0

मि.प.संवाददाता / नई दिल्ली
आम बजट से पहले मोदी सरकार के लिए जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर अच्छी खबर आई है. दिसंबर महीने में जीएसटी से सरकार को मिलने वाले राजस्व में बढ़ोतरी हुई है.

दिसंबर और जनवरी महीने की २४ तारीख तक सरकार ने ८६,७०३ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जीएसटी कलेक्शन में करीब दो महीनों बाद तेजी देखने को मिली है.
इससे पहले नवंबर में सरकार को केवल ८०,८०८ करोड़ रुपये का राजस्व जीएसटी से प्राप्त हुआ था. इससे पहले अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन कम रहा था.

सितंबर में जहां ९२,१५० करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को मिला. वहीं अक्टूबर में घटकर ८३,३४६ करोड़ रुपये पर आ गया. सितंबर महीने में जीएसटी से प्राप्त हुआ राजस्व अब तक का सबसे ज्यादा है.

मंत्रालय ने बताया कि दिसंबर से २४ जनवरी तक १ करोड़ करदाताओं ने जीएसटी के तहत खुद को रजिस्टर किया. यह आंकड़ा २४ जनवरी तक का है. इसमें १७.११ लाख कंपोजिशन डीलर्स हैं. जिन्हें हर तिमाही में रिटर्न  फाइल करना पड़ता है.  इसके साथ ही दिसंबर में ५६.३० लाख जीएसटीआर ३बी रिटर्न भरे गए हैं.

Post a Comment

 
Top