0

फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड एलाइड मज़दूर यूनियन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर  डैशिंग चेयरमैन आमदार राम कदम और जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ़ संजू तथा यूनियन के सभी पदाधिकारियों और मेम्बरों के देखरेख में पर २६ जनवरी २०१८ को कई हज़ार यूनियन के मेम्बरों की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से उनका भव्य और विशाल '३४ वां वार्षिक महोत्सव'कार्यक्रम सफलता पूर्वक चित्रकूट मैदान,अँधेरी  में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में मेम्बरों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप,उसके बाद उनके लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इसके बाद सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइस के अध्यक्ष बी एन तिवारी, महसचिव अशोक दुबे,बीजेपी संसद किरीट सोमैया,उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष योगेश दुबे,गजेंद्र चौहान,राजपाल यादव,यूनियन के फाउंडर वसंत काटकर,उपासना सिंह,धीरज कुमार, अशोक पंडित,टीना घई,साहिला चड्ढा,धनंजय सिंह,कैबिनेट राजयमंत्री सैनीजी इत्यादि सम्माननीय लोगों ने कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाया। कार्यक्रम में आये सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत यूनियन के सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ़ संजू द्वारा पुष्पगुच्छ,शाल और ट्रॉफी देकर किया गया।

  इस अवसर पर यूनियन के सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव उर्फ़ संजू कहा, " यह यूनियन एक परिवार की तरह है। यदि हमारे परिवार को तकलीफ होगी तो हम हरगिज़ बर्दास्त नहीं करेंगे। अब हम लोग फेडरेशन से मिलकर काम करेंगे। अब हम चाहते ही कि मज़दूरों की सुरक्षा का इंतज़ाम सेट पर हो, उनके खाने का इंतज़ाम ठीक से हो, पगार टाइम पर मिले इत्यादि सभी पर विशेष ध्यान दे रहे है। यदि किसी मज़दूर को किसी भी सेट पर कोई परेशानी हो वह यूनियन को फ़ोन करे, हमलोग पहुंचकर उसकी मदद करेंगे। फिल्म वाले तो काफी हद तक ठीक है, लेकिन टीवी और वेब सीरिज़वाले जो मज़दूरों का पेमेंट देने में कई महीनो लगा देते है यह उनको अब ठीक करना होगा नहीं,तो हम शूटिंग नहीं होने देंगे।"
  इस अवसर पर यूनियन के डैशिंग चेयरमैन आमदार राम कदम ने कहा," यदि कोई निर्माता मज़दूरों को शोषण करेगा तो मैं कोई भी रियायत नहीं करूँगा। निर्माता को मुंबई में या महाराष्ट्र में शूटिंग करने में कोई तकलीफ आती है तो वे यूनियन के ऑफिस में आए, हमलोग पूरी मदद करेंगे। लेकिन किसी मज़दूर को तकलीफ दी या शोषण किया तो हमलोग उसका कॉलर पकड़ लेंगे।"         

   फिल्म स्टूडियोज सेटिंग एंड एलाइड मज़दूर यूनियन के ३४ वें वार्षिक महोत्सव में सीनियर वाईस चेयरमैन शरफुद्दीन मोहम्मद,वाईस चेयरमैन जगदीश पटेल,जॉइंट सेक्रेटरी राजमंगल यादव और राकेश मौर्या,खनिज़दार भगवती प्रसाद शुक्ला, सलाहकार दिनेश चतुर्वेदी (दद्दू,) राजेश अंभवने व अन्य सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने तथा विशेष अतिथि नवीन दुबे, सुरेंद्र मिश्रा,प्रदीप सिंह, वकील सी पी सिंह इत्यादि लोगों ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया और कार्यक्रम को चार चाँद लगाया। इस अवसर पर नालासोपारा के नगरसेवक सचिन देसाई, युवा समाज सेवक विशाल पांडे,पप्पू लेख राज, रशीद मेहता,शरद शेलार,प्रकाश उपाध्याय, जाहिद शेख,संगम जी,राजा खान,जुलेखा,हेमा,शाहरुख़ खान,बबलू भाई,रमेश मिश्रा,संजय सिंह, नागपुर वेलफेयर कमिश्नर सावंतजी,आल इंडिया वेलफयर चेयरमैन सागरजी, राघवेंद्र सेवा मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, राधेश्याम द्विवेदी,नगरसेवक कामकेश यादव, चंद्र मालकर, राणा प्रताप स्कूल के संस्थापक राकेश सिंह,शक्ति जनहित मंच के पालघर जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप सिंह, शक्ति जनहित मंच के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रामजतन गुप्ता, राज शर्मा,शिवकुमार तिवारी  ने कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये ।                  

Post a Comment

 
Top