तिरूपती टेलीफिल्मस् एवं जी म्यूजिक कंपनी द्वारा संगीतमय विडीयो अलबम तेरे साथ पिछले दिनो रीलिज़ किया गया जो युवा फ़िल्म निर्देशक ज़ितेन्द्र सिंह तोमर द्वारा निर्देशित किया गया है I
जितेंद्र इससे पहले सिजलिंग रैप विडीयो यार तेरा ऑन डिमांड भी निर्देशित कर चुके हैं जो बड़ी हिट साबित हुई I इस विडीयो के आते ही इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि चन्द दिनों में हजारों की संख्या में दर्शकों ने इस गाने को देख लिया एवं अपना भरपूर प्यार दिया I
तेरा साथ के निर्माता अमरूत विठ्ठल कोल्पिक एवं विकास कुमार हैं I गीत मुहम्मद वशीम के हैं ज़िन्हे संगीत से सजाया है शुमित दास ने और आवाज अमरूता तालूकदेर एवं शुमित के हैं I मुख्य कलाकरों में मयूर वर्मा एवं शलोनी शर्मा हैं एवं जन सम्पर्क प्रभारी ज़ितेन्द्र सहानी भारती हैं I
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Congratulations n all the best
ReplyDelete