दृष्टिबाधितों को लेकर पाटकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने ट्रैफिक के नियमों का पालन हेतु जागरूक अभियान निकाला ।
पुलिस कर्मचारी , ट्रैफिक पुलिस और पाटकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने जोगेश्वरी पश्चिम स्थित एम एन बी इंडस्ट्रियल होम फ़ॉर ब्लाइंड के दृष्टिबाधितों को साथ लेकर जोगेश्वरी से अँधेरी तक चलकर आम लोगों तक सड़क दुर्घटना के बचाव हेतु सन्देश पहुँचाया । बाद में दृष्टिबाधितों द्वारा बनाये उत्पाद का सभी ने निरिक्षण किया । इस अभियान का स्वागत एम एन बी के इंस्ट्रक्टर बी डी भापकर , हॉस्टल सुपरवाइजर मयंक शेखर , असिस्टेंट सुपरवाइजर शिवशंकर गुप्ता सहित युवराज रणदिवे , हनुमान सोलंकी , निम्बरकर और दिशा पवार सभी ने बड़े हर्ष के साथ किया ।
- संतोष साहू
Post a Comment