0

'स्वान' अब  भारत में कदम रखने जा रहा है और इसका स्वागत करने के लिए हर कोई उत्साहित नज़र आ रहा है खासकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन और मिस इंडिया पूजा चोपड़ा  स्वान का स्वागत करेंगी ।
दरअसल 'स्वान' एक मेकअप कांसेप्ट है जो विदेशों में काफी प्रचलित है। अब यह कांसेप्ट जल्द ही भारत में नजर आएगा।
बॉलीवुड की मशहूर मेक अप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट काकाली मेघानी का यह सपना था कि स्वान मेक अप कांसेप्ट को भारत में लाया जाए। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाएगी।
स्वान फैशन शो इंडिया का आयोजन 15 दिसंम्बर को मुंबई स्थित पांच सितारा होटल द ललित में किया जाएगा जहाँ मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर अय्यारी फिल्म की अभिनेत्री और मिस इंडिया पूजा चोपड़ा भी इस फैशन शो में शामिल होंगी।

संतोष साहू

Post a Comment

 
Top