एस के म्यूजिक के सिद्धार्थ कश्यप, क्लैप टैलेंट के यशराज टोंगिया और रोयांट म्यूजिक के रॉबी बादल ने एक सरप्राइज़ पार्टी का आयोजन किया । यह पार्टी फ़िल्म बाहुबली २ के सुपर हिट गीत ' कान्हा सो जा ज़रा' के लिए जुहू के मैरिएट होटल में सिंगर मधुश्री के सम्मान में आयोजित की गयी थी । मधुश्री इस सफलता का श्रेय कान्हा जी को देती हैं क्योंकि किसी डब फ़िल्म के गीत का इतना बड़ा हिट होना ही एक चमत्कार है और वह सिर्फ कान्हा ही कर सकते हैं । बिना पब्लिसिटी के इस गीत ने ९० मिलियन यूट्यूब पर हिट किया है । इस पार्टी में संगीत जगत के जानेमाने लोग मधुश्री को बधाई देने आये जिनमें उदित नारायण ,सुदेश भोसले ,ऋचा शर्मा ,सुरेश वाडकर ,जसपिंदर नरूला ,अनूप जलोटा ,सुनील पाल ,ब्राइट के योगेश लखानी ,अनु रंजन ,वीनस के चंपक जैन,ज़ी के अनुराग बेदी और कई मेहमान का नाम शामिल है। भाजपा के कैलाश विजयवर्गी बधाई देने खास रूप से मुंबई आये और उन्होंने पार्टी में एक गीत भी गाया। मधुश्री और सारे मेहमानो ने परफॉर्म करके पार्टी में चार चार चाँद लगा दिया। एक्ट्रेस एकता जैन ने इस पार्टी में एंकरिंग करके सबका स्वागत किया ।
संतोष साहू
Post a Comment