0
मुंबई। भारत की तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) को ज़ी टीवी चैनल के स्टार्टअप रियलिटी शो आइडियाबाज IdeaBaaz में पहली सक्सेस स्टोरी के रूप में दिखाया गया है। यह सम्मान एक ऐसी भारतीय कंपनी को मिला है, जिसने मजबूत रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) के दम पर ऑटोमोबाइल जैसे मुश्किल और बड़े निवेश वाले सेक्टर में पूरे देश में अपना कारोबार खड़ा किया है।

इन उपलब्धियों के पीछे मेहनत, धैर्य और जज्बे की एक इंसानी कहानी है। बड़े सपनों और साझा सोच के साथ एक छोटे से गैराज में शुरू हुआ यह सफर आज भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी बन चुका है। महिला नेतृत्व वाली फाउंडिंग टीम मधुमिता अग्रवाल (Founder & CEO), दिनकर अग्रवाल (Founder, CTO & COO) और सागर ठक्कर (Co-founder & CPO) ने अपने पुराने उद्यमी अनुभव तथा EV और R&D की गहरी समझ के दम पर कंपनी को शून्य से खड़ा किया। इस दौरान उन्होंने तकनीकी चुनौतियों का सामना करते हुए मजबूत सप्लाई चेन और स्केलेबल मैन्युफैक्चरिंग तैयार की, बिना अपने लक्ष्य से समझौता किए। उनका उद्देश्य एक भरोसेमंद, हाई-क्वालिटी मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड बनाना रहा, जो दिखाता है कि सोच-समझकर की गई प्लानिंग और मजबूत ऑपरेशंस से जीरो से तेजी से बढ़ती कंपनी खड़ी की जा सकती है।

इस एपिसोड में ओबेन इलेक्ट्रिक द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में LFP बैटरी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को खास तौर पर दिखाया गया है, जो शहरों में ज्यादा सुरक्षित, लंबी उम्र वाली और भरोसेमंद राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। ओबेन इलेक्ट्रिक एक पूरी तरह मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल OEM है, जिसने पुराने और बड़े खिलाड़ियों से भरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी मजबूत इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और एग्जीक्यूशन कैपेसिटी तैयार की हैं। बेंगलुरु स्थित अपनी फैसिलिटी में मोटरसाइकिल डिजाइन करने से लेकर जरूरी EV कंपोनेंट्स बनाने तक सब कुछ इन-हाउस करने की वजह से कंपनी के पास टेक्नोलॉजी और प्रोडक्शन पर पूरा कंट्रोल है। इससे तेज इनोवेशन, लगातार अच्छी क्वालिटी और बड़े लेवल पर ग्रोथ संभव हो पाई है और इसी वजह से पूरे भारत में एक जटिल, टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस को सफलतापूर्वक स्केल करने की कैपेसिटी के लिए ओबेन इलेक्ट्रिक ने IdeaBaaz का ध्यान खींचा है।

ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, 'ओबेन इलेक्ट्रिक की शुरुआत इस विश्वास के साथ हुई थी कि टिकाऊ विकास मजबूत R&D, टेक्नोलॉजी पर पूरा कंट्रोल और हर काम में ऑपरेशनल डिसिप्लिन से ही आता है। IdeaBaaz की पहली सक्सेस स्टोरी बनना इस बात का प्रमाण है कि सोच-समझकर की गई लंबी प्लानिंग और लगातार मेहनत मिलकर ऑटोमोबाइल जैसे जटिल और पूंजी-प्रधान सेक्टर में भी बड़ी सफलता दिला सकती है।'

IdeaBaaz के को-फाउंडर जीत वाघ ने कहा, 'IdeaBaaz में हमारे लिए सक्सेस स्टोरी सिर्फ मंच पर साबित हुई एक आइडिया नहीं होती बल्कि वह कंपनी होती है जिसने सबसे कठिन एग्जीक्यूशन के पड़ाव पहले ही पार कर लिए हों। ओबेन इलेक्ट्रिक इसलिए सबसे अलग नजर आई क्योंकि उसने मजबूत इंजीनियरिंग से आगे बढ़ते हुए मैन्युफैक्चरिंग पर अपना पूरा कंट्रोल बनाया और नेशनल लेवल पर तेजी से विस्तार किया। ओबेन इलेक्ट्रिक की सबसे बड़ी ताकत इसकी गहरी इनोवेशन है चाहे वह इन-हाउस EV टेक्नोलॉजी हो, एडवांस बैटरी सिस्टम हों या फिर एंड-टू-एंड मैन्युफैक्चरिंग। इसी इनोवेशन-बेस्ड सोच ने पिछले 18 से 20 महीनों में कंपनी की शानदार ग्रोथ को आगे बढ़ाया है। मुझे पूरा भरोसा है कि यह ओबेन को भारत और ग्लोबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम में एक उज्ज्वल और स्केलेबल फ्यूचर की ओर ले जा रही है।'

IdeaBaaz में मिली यह पहचान ओबेन इलेक्ट्रिक पर निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाती है। कंपनी को भारतीय और वैश्विक फैमिली ऑफिसेज का समर्थन प्राप्त है, जिनमें IdeaBaaz के टाइटन संदेश शारदा और को-फाउंडर जीत वाघ शामिल हैं। IdeaBaaz एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो उच्च क्षमता वाले स्टार्टअप्स को अनुभवी निवेशकों के नेटवर्क से जोड़कर उनकी ग्रोथ को गति देता है।

ओबेन इलेक्ट्रिक की इन-हाउस R&D से विकसित Rorr सीरीज़—Rorr, Rorr EZ और Rorr EZ Sigma—शहरी यात्राओं के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी के 18 राज्यों के 80+ शहरों में 100 से अधिक शोरूम हैं और मार्च 2026 तक 150 एक्सक्लूसिव शोरूम व सर्विस सेंटर खोलने का लक्ष्य है।

2020 में स्थापित, बेंगलुरु स्थित ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी 3.5 एकड़ की फैसिलिटी में EV मोटरसाइकिल और प्रमुख कंपोनेंट्स पूरी तरह इन-हाउस डिजाइन व मैन्युफैक्चर करती है। अब तक 285 करोड़ रुपये की फंडिंग और लगभग 150 करोड़ रुपये के वार्षिक रेवेन्यू के साथ कंपनी अपनी मजबूत नींव और अनुशासित ग्रोथ को दर्शाती है।

Post a Comment

 
Top