0
मुम्बई। नव वर्ष के शुरुआत में प्रतिभाशाली गायिका पूनम झा का नया डांस पार्टी एंथम “मज़ा ले ले” कामाख्या बीट्स द्वारा रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने की स्पेशल स्क्रीनिंग पीवीआर आइकॉन अंधेरी मुम्बई में की गई जिसमें गाने के वीडियो के निर्माण से जुड़े पूरी टीम के साथ साथ कई अतिथि भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि बॉलीवुड के विख्यात कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, अभिनेता राहुल रॉय, पूजा चोपड़ा ने गाने की सराहना की।

इस गाने को पूनम झा और देव नेगी ने गाया है जबकि वीडियो को निर्देशित किया है डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने। इसके कोरियोग्राफर विष्णु देवा और डीओपी डडली (फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का सिनेमैटोग्राफर) हैं जबकि संगीतकार पवन मुरादपुरी और गीतकार एस आर भारती हैं।

बता दें कि इससे पहले पूनम झा के कुछ गीत रिलीज होकर लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी से रिलीज उनका पार्टी नम्बर ‘नशे में हाई’ अभिनेत्री पूजा बत्रा ने लॉन्च किया था। 

इस नए गाने मजा ले ले में पूनम झा, अनायरा गुप्ता और ईशान शंकर ने अभिनय किया है और इसे कामाख्या बीट्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है। ‘मजा ले ले’ का संगीत पवन मुरादपूरी ने कंपोज़ किया है और बोल एस आर भारती ने लिखे हैं। वीडियो का ज्वेलरी पार्टनर कामाख्या ज्वेल्स लिमिटेड है। 

चीफ गेस्ट गणेश आचार्य ने पूनम झा, अनायरा गुप्ता और इशान शंकर सहित मजा ले ले की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि विष्णु देवा ने इसकी बेहतरीन कोरियोग्राफी की है। वह मेरे असिस्टेंट रह चुके हैं और अब मेरे ब्रदर इन लॉ भी है। उन्होंने बहुत बढ़िया कोरियोग्राफी किया है। अनायरा गुप्ता और ईशान शंकर ने कमाल का डांस किया है। पूनम झा ने गाने को बखूबी गाया और अभिनय भी किया है। देव नेगी की आवाज ने इसे और भी बेहतरीन बना दिया है। मनोज झा और उनके कामाख्या बीट्स म्युज़िक लेबल की बेहतरीन शुरुआत है।

मनोज झा ने कहा कि हम ज्वेलरी के कारोबार में हैं मगर मेरी पत्नी पूनम झा को गायकी का बहुत शौक रहा है। वह बहुत प्रतिभाशाली सिंगर हैं, कुछ और जिम्मेदारी के कारण वह पहले अपने टैलेंट को सामने नहीं लाई। अब वह गायकी की अपनी प्रतिभा उजागर कर रही हैं। मैंने कोरियोग्राफर विष्णु देवा के कहने पर म्युज़िक लेबल कामाख्या बीट्स को लॉन्च किया है जो टैलेंटेड महिलाओं के लिए एक प्लेटफार्म है। अब हर महिने इस कंपनी से गाने आते रहेंगे और इसके माध्यम से नए टैलेंट को भी मौका दिया जाएगा।

इस गाने में पूनम झा ने गायकी के साथ अभिनय भी किया है। वह कहती हैं कि गायकी शुरू से मेरा जुनून रहा है। मजा ले ले मेरा तीसरा गीत है और इसे बड़े स्क्रीन पर देखने का एक अलग ही मजा है। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि इस लेवल का म्युज़िक वीडियो बना है। मैं अपने पति मनोज झा को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया, मेरे सपनों को पंख दिए और मेरे लिए कामाख्या बीट्स की नींव डाली। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने मेरे पहले के गाने को दिया था। मैं मुख्य अतिथि गणेश आचार्य और पूजा चोपड़ा की भी आभारी हूं कि उन्होंने इसके लॉन्च पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मैं फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के सिनेमैटोग्राफर डडली सर को भी आभार प्रकट करती हूँ जिन्होंने इस गाने को किसी फिल्म गीत की तरह ही शूट किया वहीं कोरियोग्राफर विष्णु देवा ने मुझसे डांस भी करवा दिया।

स्टेज पर मनोज झा और पूनम झा ने सभी अतिथियों और टीम से जुड़े तकनीशियन को पुष्पगुच्छ और शॉल के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

 
Top