मुंबई। बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन तथा आर आर ठक्कर एंड कंपनी द्वारा सामूहिक रूप से वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा का सत्कार किया गया। बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन के मुकेश भाई मेहता तथा आर आर ठक्कर एंड कंपनी के वरुण भाई वसानी ने पत्रकार अमित मिश्रा को पत्रकारिता जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सम्मानित किया। सत्कार का यह अवसर और भी विशेष बन गया था क्योंकि पत्रकार अमित मिश्रा का एक जनवरी को जन्मदिन भी था। इस सत्कार से पहले पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने भी पोईसर जिमखाना में हुए एक सादे समारोह में शॉल, श्रीफल, गुलदस्ता तथा स्मृति चिन्ह देकर अमित मिश्रा को सम्मानित किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment