0

मुंबई। डिज़ाइन-फर्स्ट फाइन ज्वेलरी ब्रांड लुसीरा ज्वेलरी भारत में सस्टेनेबल लक्ज़री को नई परिभाषा दे रहा है और अब लुसीरा ज्वेलरी ने मुंबई के चेंबूर में अपना पहला एक्सपीरियंस स्टोर खोला है। यह लॉन्च ब्रांड की सितंबर 2025 में घोषित 5.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिकॉर्ड सीड फंडिंग के बाद हुआ है, जो अब तक भारत के किसी भी लैब-ग्रोन डायमंड स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ी सीड फंडिंग है।

चेंबूर में स्थित 800 वर्गफुट का यह स्टोर डिस्कवरी स्पेस की तरह डिज़ाइन किया गया है, जहाँ क्राफ्ट्समैनशिप और एवरीडे वियरबिलिटी का संगम है। यहाँ ग्राहक जीवन के बड़े और छोटे पलों के लिए ब्रांड की सिग्नेचर डायमंड कलेक्शन—हेक्सा, ऑन द मूव—से लेकर सदाबहार आकर्षण वाले सॉलिटेयर्स सेक्शन तक सब कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

स्टोर लॉन्च पर लुसीरा ज्वेलरी के सह-संस्थापक रूपेश जैन ने कहा, “मजबूत डिजिटल फाउंडेशन बनाने के बाद मुंबई में हमारा पहला फिजिकल स्टोर खोलना ग्राहकों के साथ सार्थक जुड़ाव बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। लैब-ग्रोन डायमंड्स आज के उन उपभोक्ताओं के लिए कॉन्शस चॉइस हैं जो ब्यूटी विदाउट कॉम्प्रोमाइज चाहते हैं। यह चेंबूर स्टोर वह स्थान है, जहाँ हमारी डिज़ाइन फिलॉसफी और ईको-कॉन्शस विज़न साकार होते हैं।”

स्टोर में कई ऐसी विशेषताएँ हैं जो इसे पारंपरिक ज्वेलरी रिटेल से अलग बनाती हैं। हर दो हफ्ते में स्टोर फ्लोर पर नए डिज़ाइन पेश किए जाएंगे, ताकि ग्राहकों को हमेशा कुछ नया मिले। यहाँ कैरेट मीटर उपलब्ध है, जिससे डायमंड ग्रेडिंग की जानकारी तुरंत मिलती है, और साथ ही कम्प्लिमेंट्री डायमंड क्लीनिंग सर्विसेज़ भी हैं।

चेम्बुर के इस स्टोर की खासियत यह भी है कि इसे कम्युनिटी स्पेस के रूप में डिज़ाइन किया गया है। लुसीरा यहाँ स्टाइलिंग सेशन्स, कलेक्शन प्रीव्यूज़ और हाई-टी गैदरिंग्स जैसी विशेष गतिविधियों का आयोजन करेगा। इन आयोजनों का उद्देश्य डायमंड प्रेमियों को जोड़ना, ज्वेलरी पहनने के नए तरीके प्रेरित करना और ग्राहकों के साथ ब्रांड स्टोरी का अंतरंग रिश्ता बनाना है।

चेंबूर स्टोर में लुसीरा की पूरी सर्टिफ़ाइड लैब-ग्रोउन डायमंड ज्वेलरी रेंज उपलब्ध है, जिसमें हेक्सा और ऑन द मूव जैसी डिज़ाइन-फर्स्ट हीरो कलेक्शन्स के अलावा सॉलिटेयर्स, एवरीडे वियर पीसेस और स्टेटमेंट ज्वेलरी का विस्तृत चयन है। हर ज्वेलरी पीस के साथ आईजीआई/जीआईए/एसजीएल सर्टिफिकेशन और बीआईएस हॉलमार्क है, साथ ही लाइफटाइम एक्सचेंज और बायबैक गारंटी भी दी जा रही है।

इस फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन के साथ, लुसीरा अपनी ओम्नीचैनल एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी को तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है। ब्रांड ने वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 3 और स्टोर खोलने की योजना की घोषणा की है। यह विस्तार सितंबर की रिकॉर्ड सीड फंडिंग (जिसे ब्लूम वेंचर्स ने लीड किया और स्प्रिंट मार्केटिंग कैपिटल ने हिस्सा लिया) से मिले मोमेंटम पर आधारित है।

चेंबूर का उभरता हुआ रेजिडेंशियल और कमर्शियल हब, जहाँ युवा प्रोफेशनल्स और परिवार बसते हैं, लुसीरा के मुंबई डेब्यू के लिए आदर्श स्थान है। यहाँ का बढ़ता रिटेल लैंडस्केप और डिज़ाइन-कॉन्शस कंज़्यूमर्स का समुदाय ब्रांड के टारगेट डेमोग्राफिक से पूरी तरह मेल खाता है।

Post a Comment

 
Top