आध्यात्मिक और भव्य “हनुमान चालीसा म्यूज़िकल” का किया निर्माण
मुंबई। कॉरपोरेट जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके रतन कुमार मंडल अब फ़िल्म निर्माण और कंटेंट प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख चुके हैं. वह अपने पहले प्रोजेक्ट के रूप में आध्यात्मिक और भव्य “हनुमान चालीसा म्यूज़िकल” का निर्माण कर रहे हैं. इस विशेष प्रोजेक्ट का निर्देशन और लेखन विख्यात फ़िल्मकार भरत सुनंदा कर रहे हैं, जो रचनात्मक दृष्टि से इस संगीतमय प्रस्तुति को नया रूप दे रहे हैं। हनुमान चालीसा म्यूज़िकल का उद्देश्य भक्ति को आधुनिक संगीत और विज़ुअल्स के साथ जोड़कर दर्शकों तक पहुँचाना है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी ऑफिशियल पोस्टर में इस आगामी प्रोजेक्ट की एक भव्य झलक देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर इस को बहुत अच्छा रेस्पांस भी मिल रहा है.
“हनुमान चालीसा म्यूज़िकल” के सिंगर सोनू इश्तियाक खान और म्युज़िक कंपोज़र इश्तियाक मुश्ताक हैं. इस यूनिक क्रिएशन की प्रोड्यूसर दीप्ति गोविंद सिसोदिया बनसोडे और रतन कुमार मंडल हैं. त्रिशूल फिल्म कंपनी ऐंड कंटेंट प्रोवाइडर ने इसे प्रेजेंट किया है. द इंडियन फिल्म के नसीम अहमद भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं.
रतन कुमार मंडल का मानना है कि उम्र कभी भी किसी नए क्षेत्र में शुरुआत करने की बाधा नहीं बनती। इसी सोच के साथ मेरी नजर केवल प्रोडक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि हम ऐसे प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं जो दर्शकों को प्रेरित करें और समाज को सकारात्मक ऊर्जा दें।
रोचक बात यह है कि रतन कुमार मंडल सिर्फ निर्माता ही नहीं रहेंगे, बल्कि आने वाले प्रोजेक्ट्स में वह अभिनय करते हुए भी नज़र आएंगे। फ़िल्म जगत के जानकारों का मानना है कि रतन कुमार मंडल का कॉरपोरेट अनुभव और भरत सुनंदा की रचनात्मक सोच मिलकर फिल्म इंडस्ट्री में एक नया और ताज़गी भरा झोंका लेकर आएंगे।
भरत सुनंदा इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होने कहा कि अपनी सोच, आत्मविश्वास और जुनून के साथ रतन कुमार मंडल ने यह सिद्ध कर दिया है कि सपनों को पूरा करने के लिए कभी देर नहीं होती. कहाँ वह कार्पोरेट सेक्टर से हैं मगर जब ग्लैमर वर्ल्ड में आए तो उन्होंने कुछ अलग कुछ नया करने से शुरुआत की. “हनुमान चालीसा म्यूज़िकल” अब तक का सबसे पावरफुल हनुमान चालीसा है. ये एक ऐसा भक्तिमय अनुभव है जैसा पहले आपने कभी नहीं सुना होगा जिसे सुनकर आप की आत्मा सकारत्मक सोच, शक्ति और ऊर्जा से भर जाएगी."
Post a Comment