मुंबई। एमएनबी इंडस्ट्रियल होम फॉर द ब्लाइंड और नयन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हैप्पी होम स्कूल का शताब्दी वर्ष समारोह अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र से लगभग 150 दृष्टिबाधित व्यक्तियों ने भाग लिया और हैंड क्रिकेट खेल का आनंद लिया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें हास्य कलाकार हेमंत पांडे, एक्ट्रेस पारुल चौधरी, एक्टर रुद्र सहित सामाजिक कार्यकर्ता विजय पाठक और बबीता वर्मा शामिल थे। इसके अलावा, मिशन पत्रकारिता के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, प्रोड्यूसर मयूर बारोट, पत्रकार अरुण चौबे, विद्याधन व सामाजिक सेवाभावी ट्रस्ट की अध्यक्ष शोभा जाधव, और लायंस क्लब पवई की सचिव डॉ. शीला यादव भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के दौरान नयन दृष्टिहीन गोविंदा को सम्मानित किया गया, जिससे दृष्टिबाधित समुदाय के प्रति सम्मान और समर्थन का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में, एमएनबी इंडस्ट्रियल होम के सचिव डॉ. विमल कुमार डेंगला ने सभी को धन्यवाद अभिवादन किया और नयन फाउंडेशन के फाउंडर देवेंद्र पुन्नू तथा एमएनबी इंडस्ट्रियल होम फॉर द ब्लाइंड के सीईओ मयंक शेखर ने कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और दृष्टिबाधित व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Post a Comment