0
मुंबई। भारत में मेमोरी कोचिंग और प्रेरणात्मक वक्तृत्व के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए सीए डॉ. महेश गौड़ को प्रतिष्ठित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान टॉपनोटच फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।
इस विशेष अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल थे प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद, शिवसेना प्रवक्ता शाइना एन.सी., महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, साथ ही समाज के अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधि और विशिष्टजन भी इस अवसर पर मौजूद थे।
डॉ. महेश गौड़ द्वारा स्थापित एडुक्विक (EduQuik), जो एडुवेदा एडटेक प्रा. लि. के अंतर्गत संचालित है, छात्रों को मेमोरी साइंस आधारित शिक्षा प्रदान कर रही है। एडुक्विक का लक्ष्य पारंपरिक रटने की प्रणाली को हटाकर वैज्ञानिक व समझ-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे छात्र अकादमिक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
डॉ. गौड़ को इससे पहले भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें प्रमुख हैं – महाराष्ट्र रत्न सम्मान, राजस्थान प्राइड अवार्ड, और इंडो इंटरनेशनल अचीवर अवार्ड। इसके अलावा वे एक विश्व रिकॉर्ड धारक मेमोरी कोच भी हैं।
यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की सराहना है, बल्कि उनके द्वारा शिक्षा जगत में लाए जा रहे नवाचारों को भी मान्यता प्रदान करता है।

Post a Comment

 
Top