शिव सेवा श्रावण मास पारायण मंडल का उपक्रम
दिवा। शिव सेवा श्रावण मास पारायण मंडल द्वारा कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 10 अगस्त, रविवार को दिवा पुलिस चौकी के पास स्थित नरहरी समाज हाल में संपन्न हुआ. इस दौरान दिवा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कजरी गीत गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया. कजरी गीत सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं.
कलाकरों ने जीता श्रोताओं का दिल
दरअसल, श्रावण माह के साथ ही दिवा शहर में शिवसेवा श्रावण मास पारायण मंडल की ओर से हर दिन मास पारायण रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है. इस बार 11 जुलाई को मुख्य यजमान पं. सुशील पांडेय और आचार्य मातेश्वरी प्रसाद मिश्र के आचार्यत्व में विधिवत रूद्राभिषेक संकल्प के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ. दिवा में शिव भक्तों के घर में एक माह तक संगीमय मास पारायण का पाठ किया गया. जिसका समापन ९ अगस्त को श्री सत्यनारायण व्रतकथा, हवन, ब्राह्मण भोज के साथ सम्पन्न हुआ. संगीमय मास पारायण पाठ के संपन्न समापन पर कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें दिवा शहर के कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू चलाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कलाकारों का सम्मान मास पारायण रामायण मंडल के अध्यक्ष सचिन चौबे द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय परशुराम सेना दिवा अध्यक्ष संतोष तिवारी, अनुराग चौबे, भूपेंद्र मिश्रा, देवराज तिवारी, अमित शुक्ला और टीम के अन्य सदस्यों ने कड़ी मेहतन की.
Post a Comment