ताजा खबरें

0
मेगामॉडल वैशाली भाऊरज़ार को निर्माता निर्देशक और अभिनेता डॉ.धीरज कुमार के हाथों बॉलीवुड आइकॉनिक अवॉर्ड 2025 का सम्मान मिला। यह अवॉर्ड उन्हें बेस्ट सुपर मॉडल के रूप में प्राप्त हुआ।
इससे पहले नेशनल लेवल ग्लैडरैग्स मेगामॉडल अचीवर और ब्यूटी आइकन वैशाली भाऊरज़ार लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2025 से सम्मानित हो चुकी हैं। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक पद्मश्री उदित नारायण के हाथों उन्हें यह सम्मान मिला है। यह उनका तीसरा अवसर रहा जिसमें उन्हें पुनः उदित नारायण के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी वैशाली को पद्मश्री उदित नारायण के हाथों सुपर ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 और मुम्बई ग्लोबल की ओर से अखण्ड भारत गौरव अवार्ड 2024 का अवार्ड मिल चुका है। 
आज कई बड़ी ब्रांड का पसंदीदा चेहरा है वैशाली भाऊरज़ार, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ढेर सारे अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है। कुछ समय पहले ही इन्हें नेहरू युवा केन्द्र मुम्बई द्वारा महाराष्ट्र मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स की ओर से राष्ट्रीय सम्मान चिन्ह प्राप्त हुआ था। 
मेगामॉडल वैशाली भाऊरज़ार को पद्मश्री उदित नारायण की पत्नी दीपा नारायण के हाथों मिस इंडिया विनर का अवार्ड मिल चुका है। इस ब्यूटी पेजेंट शो की वह विनर रही। इस वर्ष के वैलेन्टाइन डे पर वैशाली भाऊरज़ार ने अनोखा कदम उठाया है और लोगों के लिए नई मिसाल प्रस्तुत की है। उन्होंने यह विशेष दिन 'सुरक्षा हेल्थ एंड एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन' एनजीओ की टीम और स्टूडेंट्स के साथ मनाया। वह नारी शक्ति सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी है। 
वैशाली ने जहाँ कई पुरस्कार पाएं हैं वहीं मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुयी हैं। फार्मेसी के स्टूडेंट्स को उन्होंने अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया है साथ ही राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भी उन्होंने अवार्ड्स देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।
वर्तमान समय में मेगा मॉडल वैशाली का परफॉर्मेंस उच्च दर्जे का है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां और ख्याति प्राप्त कर रही हैं। अपनी विशेष खूबियों और कौशल के कारण वह कई राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर चुकी है। कुछ समय पहले एक एनजीओ के साथ मिलकर बॉलीवुड महाआरोग्य कैम्प के आयोजन में उनकी सहभागिता भी देखी गई, जहाँ बॉलीवुड तथा मीडिया के लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सीय सेवायें उपलब्ध कराई गई थी। कोरोना काल के दौरान उन्होंने कोविड प्रोडक्ट्स की ब्रांडिंग के विज्ञापन भी किये हैं।
वैशाली ने जन जागरूक करने वाले विज्ञापन भी किये हैं जैसे डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव के प्रति सतर्कता आदि। साथ ही बीएसएनएल और कई छोटे बड़े विज्ञापन भी उन्होंने किये हैं।
एक बार जब मुम्बई में चिलचिलाती 38 डिग्री की धूप में क्रिकेट की आईपीएल प्रतियोगिता संपन्न हुई थी वहाँ पर पहुँचकर वैशाली ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था।
वैशाली ने एक छोटे से शहर से लेकर महानगर में अपनी छवि बनाने के लिए काफी मेहनत की है। वैसे उनकी मॉडल बनने की कहानी काफी दिलचस्प और प्रेरणादायक है।
वैशाली प्रारंभ में एयर होस्टेस बनना चाहती थी और वह बनी भी। किंगफिशर एयरलाइंस के साथ उन्होंने एक्स कैबिन क्रू (एयरहोस्टेस) के रूप में काम भी किया। आज अपनी मेहनत और किस्मत के कारण नेशनल लेवल अचीवर है। वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लगातार अपने कर्मपथ आगे बढ़ रही है और कई ब्रांड्स व युवाओं का पसंदीदा चेहरा बन चुकी है।

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top