ताजा खबरें

0
फेशियल किट्स की नई रेंज लॉन्च की 

मुंबई। डाबर इंडिया के प्रीमियम सैलून स्किनकेयर ब्राण्ड ऑक्सीलाईफ़ सैलून प्रोफेशनल ने अपनी डर्मा एसेंस रेंज के तहत दो अडवान्स फेशियल ट्रीटेमेन्ट किट लॉन्च किए हैं- इंटेंस ब्राईट और सेंसी-केयर। इसके साथ कंपनी जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशक एवं स्टाइल आइकन करण जौहर के साथ एक नया कैंपेन ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ भी लेकर आई है।

नए सैलून-एक्सक्लुज़िव फेशियल किट आधुनिक स्किनकेयर साइंस और डर्मेटोलोजिस्ट जैसी देखभाल के साथ तुरंत रिज़ल्ट देते हैं और लम्बे समय तक त्वचा को चमकदार बनाए रखते हैं। इस रेंज के लॉन्च के लिए ऑक्सीलाईफ, बोल्ड एवं डिजिटल-फर्स्ट कैंपेन भी लेकर आया है, जिसमें करण जौहर ‘अपने चेहरे को इंश्योर’ कराने की बात कहकर दर्शकों का ध्यान अपनी और खींच रहे हैं।

करण जौहर का नया कैंपेन ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ इस बात पर रोशनी डालता है कि किस तरह चमकदार त्वचा आपको भीतर से आत्मविश्वास देती है। कैंपेन में करण बताते हैं कि ऑक्सीलाईफ़ के अडवान्स्ड फेशियल ट्रीटमेन्ट्स विज्ञान एवं प्रकृति का संयोजन हैं जो त्वचा की बखूबी देखभाल कर इसे सुरक्षित रखते हैं। यह कैंपेन स्किनकेयर के ज़रिए आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है और दर्शकों को बताता है कि ऑक्सीलाईफ़ के प्रोडक्ट्स त्वचा को प्राकृतिक चमक देते हैं।

कैंपेन के बारे में बात करते हुए अभिषेक जुगरान, एक्ज़क्टिव वाईस प्रेज़ीडेन्ट, मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘ऑक्सीलाईफ़ सैलून प्रोफेशनल पोर्टफोलियो के तहत अडवान्स्ड फेशियल ट्रीटमेन्ट किट्स की नई रेंज को लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस लॉन्च के साथ हमने प्रीमियम सैलून स्किनकेयर सेगमेन्ट में अपनी मौजूदगी को और बढ़ा लिया है। यह लॉन्च स्किनकेयर की आधुनिक ज़रूरतों के अनुसार डर्मेटोलोजिस्ट-इंस्पायर्ड प्रोफेशनल ग्रेड सोल्ल्युशन्स उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ऑक्सीलाईफ़ के साथ इस साझेदारी पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा, ‘‘जब मैंने ‘स्किनश्योरेन्स’ के बारे में सुना, तो मैं समझ गया था कि यह मेरे तरीके का इंश्योरेन्स है! चेहरे की चमक एक असेट है, इसे फुल कवरेज मिलना चाहिए। इस कैंपेन के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लगा, जो स्किनकेयर और स्टोरीटैलिंग के संयोजन के साथ एक नई चमक लेकर आता है।’

डाबर इंडिया लिमिटेड में स्किनकेयर के हैड विराट खन्ना ने कहा, ‘‘हमारे नए ऑक्सीलाईफ़ सैलून प्रोफेशनल फेशियल किट्स का लॉन्च सैलून स्किनकेयर को बदलने के लिए तैयार है। वहीं करण जौहर ‘स्किनश्योरेन्स विद ऑक्सीलाईफ़’ कैंपेन में ग्लैमर का तड़का लगा रहे हैं। हमें विश्वास है कि इंस्टेन्ट और लॉन्ग-लास्टिंग रिज़ल्ट देने वाले हमारे फेशियल किट आज के समझदार उपभोक्ताओं की स्किनकेयर संबंधी ज़रूरतों को पूरा करेंगे।’

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top