मुंबई। प्रिंस युवराज के पांचवे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर पर्ल ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी व परोपकारी हस्ती रॉनी रॉड्रिग्स एवं अभिनेत्री नायरा बनर्जी पहुंचे। मुम्बई के कीनो कॉटेज में हुए भव्य समारोह में शानदार केक काटकर प्रिंस युवराज का बर्थडे मनाया गया। इस अवसर पर युवराज की मां का भी बर्थडे मनाया गया।
व्हाइट कलर के कॉस्ट्यूम पहनकर बर्थडे पार्टी में पहुंची टीवी स्टार नायरा बनर्जी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी और रॉनी रॉड्रिग्स की उपस्थिति में केक कटिंग की गई। नायरा और रॉनी ने प्रिंस युवराज को बर्थडे विश किया।
इस जन्मदिन पार्टी में बच्चों के लिए काफी मस्ती भरे गेम्स का इंतजाम किया गया था। मिक्की माउस के साथ बच्चे खूब एन्जॉय कर रहे थे और नायरा बनर्जी तो मिक्की माउस को देखते ही जैसे बच्चों की तरह खुश हो गईं। उनके साथ फोटो खिंचवाई और कहा कि मुझे बचपन से ही मिक्की माउस बहुत पसन्द है।
मिक्की माउस मेरे फेवरेट कार्टून कैरेक्टर हैं।
पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़ के सीएमडी रॉनी रॉड्रिग्स खुशियां बांटने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने भी बच्चों के साथ यहां काफी समय बिताया और प्रिंस युवराज को जन्मदिन की बधाई दी।
सभी मेहमान प्रिंस युवराज के लिए उपहार लेकर आए, वहीं अतिथियों को उपहार देकर विदा किया गया। सभी मेहमानों ने इस बर्थडे पार्टी का भरपूर आनंद लिया।
Post a Comment