0
देहरादून। 14 जनवरी 2024 को प्रेस क्लब देहरादून में हिंदी गाना "मेरे लिए हो" रिलीज किया गया। 
इस अवसर पर बॉलीवुड स्कूल ऑफ आर्ट्स के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये और सभी का मन मोह लिया। 
जेड.ए. फिल्मस् इन्टरनेशनल व बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स की तरफ से यह भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 
‘‘मेरे लिए हो .......’’ गीत के मुख्य कलाकार जुल्फुकार टाईगर व मानसी राना हैं जिन्होने इस गीत में अपनी बेहतर प्रस्तुति दी है और गीत को बेहतर ढंग से फिल्माया गया है।
इस गीत के निर्माता जुल्फुकार टाइगर, प्रकाश चौधरी, मो. सैफ, कार्यकारी निर्माता श्रीमती सरिता खनाल, धीरज कुमार, प्रदीप कुमार, गीतकार - स्क्रीनप्ले डॉयलॉग राईटर मो. जावेद अंसारी, गायक आकाश शर्मा एवं राधिका शर्मा, संगीतकार विनय कपूर (एम्लीफायर स्टूडियो), लाईन प्रोड्यूसर विशेष कोरसिया, सिनेमैटोग्राफर अमित शर्मा, असिस्टेंट सिनेमैटोग्राफर जॉनी कुमार (जॉनी), असिस्टेंट डायरेक्टर मिनाल शर्मा (राज), एडिटर - डीआईकरण अतुल दास एवं महेश, संरक्षक सलाहकार हिमांशु नैरियाल, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर इकबाल हुसैन और आशीष व्यास हैं।
इस गीत के निर्माण व प्रचार प्रसार के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिनमें जेडए फिल्म्स इन्टरनेशनल एण्ड बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्टस की टीम शुभम सैनी (सहायक निर्देशक), राज कुरैशी (कोरियोग्राफर), मुख्य सहयोगी रोहित कुमार, अरमान मलिक, राज सराफ, वीपी नरूला, राजीव चौधरी, तेजस्वी दीक्षित, धीरज कुमार, खुशी चौधरी, रहीस खान, ममता सैनी, आतिफ, नीदा रूखसार, फराह नाज, आमिन अंसारी, फिरदौस, नाजिम अंसारी, तौहीद शेख, महफूज आलम, दिलशाद शेख, शहजाद शेख, शालू शेख, अमजद खान, शमशाद अंसारी, दिपाली मैडम, अहसान अंसारी, इमरान अंसारी, तन्जीमा अंशारी, जाहिद अल्वी, सरमश भाई, मनोज कुमार, कॉजल, आँचल, जारा खान, हिना खान, दून फर्नीचर शौ रूम, दून फलैक्स प्रिन्ट, पत्रकार सन्तोष साहू, राजू बोहरा, कुलवीर राही पंजाब, ऊषा माहना दिल्ली, अजीज सिंह दिल्ली, नासिर हुसैन देहरादून, प्रिया गुलाटी देहरादून का नाम प्रमुख है।
 जुल्फुकार टाईगर एवं सरिता करनाल ने बताया कि इस तरह के गाने बनाने से उत्तराखण्ड प्रदेश वासियों के लिए सिनेमा जगत से जुड़े विभिन्न प्रकार के व्यवसायों जैसे ट्रॉन्सपोर्ट, फूड इन्डस्ट्री, लैबर कैटरिंग, होटल इडंस्ट्री इत्यादि की दिशा में कई व्यवसाय के मौके खोल दिये हैं जिससे प्रसिद्ध प्रदेश के वीडियो को कई व्यवसाय के अवसर प्रदान होंगे।
सहायक निर्माता श्रीमती सरिता ने व्यक्तिगत बातचीत के दौरान समस्त उत्तराखण्डवासी माता-पिता से अपील की है कि वो अपने बच्चों को सिनेमा जगत की दिशा में अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करें और उनका मनोबल बढ़ाएं, विशेषकर वह माता-पिता जिनकी सिर्फ बेटियाँ हैं, उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता को अपनी रूढ़ीवादी मानसिकता को छोड़कर और उससे बाहर निकलकर अपने बच्चों को सिनेमा जगत के रास्ते पर अग्रसर होनें के लिए प्रेरणा देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कौन जाने हमारे या आपके अपने ही घर मे ही एक भविष्य की माधुरी दीक्षित पल रही हो? यह कोई भी नहीं जान सकता है कि भविष्य की कोख में कितने अनमोल हीरे विद्यमान हैं, हो सकता है कि हिमालय की गोद में से ही कोई हीरा निकलकर कोहिनूर बन जाये जो अपनी चमका को चारों दिशाओं में फैलायें और उत्तराखण्ड का नाम रोशन करें। उन्होने आगे कहा कि सिनेमा जगत के माध्यम से उत्तराखण्ड के निवासियों को इस व्यवसाय में रोजगार दिया जा रहा है। और लगातार भविष्य में और भी फिल्म उद्योग में व्यवसाय भी उपलब्ध कराया जाये जिससे उत्तराखण्ड में न केवल बेरोजगारी दूर होगी बल्कि आगामी समय में अच्छे कलाकारों का उत्तराखण्ड से पलायन भी अन्य राज्यों में रूक जायेगा। 
अन्त में निर्माता निर्देशक जुल्फुकार  टाईगर और धीरज कुमार ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

 
Top