0
मुम्बई। अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस के उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे महाकाली हाइट की अध्यक्ष पिंकी राजगरिया के साथ उनके रोट्रेटर्स, एसपीसीई, कॉलेज एनएसएस वालंटियर्स, चिंगारी शक्ति फाउंडेशन के वालंटियर्स और रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे नॉर्थ वेस्ट मलाड के रोट्रेटर्स ने मिलकर सुबह मालाड पश्चिम में अक्सा चौपाटी पर फैले कूड़े कचरों को साफ करने का अभियान चलाया। 
 रोटरी क्लब ऑफ बॉम्बे महाकाली हाइट की अध्यक्ष पिंकी राजगरिया ने कहा कि हम आक्सा बीच के बड़े हिस्से को साफ करने में कामयाब रहे और 50 किलोग्राम कचरा एकत्र किया जिसे बीएमसी कर्मचारियों को सौंप दिया गया। कूड़े का बड़ा हिस्सा प्लास्टिक की वस्तुएं थीं। मुझे लगता है कि हमें धरती मां को बचाने के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए। इस सफाई अभियान में सम्मिलित हुए सभी 150 स्वयंसेवकों को नाश्ता भी वितरित किया गया।
इस नेक काम में मेरे साथ शामिल होने के लिए दीपक वाधवा (कोषाध्यक्ष) को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।

Post a Comment

 
Top