0
मुम्बई। राष्ट्रीय परशुराम सेना की ओर से दिवा पूर्व के मुंब्रा देवी कॉलोनी स्थित स्मार्ट एजुकेशन इंग्लिश हाईस्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई. किताबें और पेंसिल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय परशुराम सेना के संरक्षण सचिन चौबे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर संरक्षक सचिन चौबे ने कहा कि मां के बाद दूसरा गुरू शिक्षक ही होता है. शिक्षक के बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है. आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी आपकी पाठशाला होती है. जहां गुरू आपको ज्ञान प्रदान कर आगे बढ़ाता है. 
राष्ट्रीय परशुराम सेना के संरक्षक सचिन चौबे के हाथों शैक्षणिक सामग्री वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ. उसके बाद कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्यों ने नर्सरी, जूनियर केजी और सीनियर केजी के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की. 
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मार्ट एजुकेशन इंग्लिश हाईस्कूल के प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रधानाध्यापिका संगीता तिवारी के साथ अध्यापिका स्मिता शुक्ला, अंकिता विश्वकर्मा, खुशी जायसवाल, प्रियंका चौधरी ने विशेष योगदान दिया. इस अवसर पर समाजसेवी विद्या सागर दूबे, सेना के दिवा अध्यक्ष संतोष तिवारी, सुशील पांडेय, केडी मिश्रा, राम सजीवन दूबे, विभा पांडेय, नेहा मिश्रा, लालचंद तिवारी, सूर्यकांत दूबे, विजय (नाना) मिश्रा, रामभक्त विपिन दूबे, चंदन मिश्रा, कृष्ण चंद पाठक, अनुराग चौबे सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शुक्ला ने किया. आभार व्यक्त स्कूल के प्रबंधक मनीष तिवारी ने किया.

Post a Comment

 
Top