0
मुम्बई। म्यूज़िक एल्बम का दौर हमेशा से उफान पर रहा है। बड़े बड़े फ़िल्म स्टारों का करियर म्यूज़िक एल्बम ने बनाया है।
हाल ही में म्यूज़िक एल्बम “दिल ढूँढे” का रोमांटिक सांग गायक विशाल राजा और एकता श्रीमाली की मधुर और सुरीली आवाज़ में रिकॉर्ड हुआ। संगीतकार रफ़ीक राजा ने इसका म्यूज़िक तैयार किया है, गीत लिखा है नदीम अहमद ने, म्यूज़िक अरेंजर हैं देव चौहान जबकि इसके निर्माता हैं नदीम अहमद।
सांग रिकॉर्डिंग के समय फ़िल्म अभिनेत्री अनुष्का सिंह, कोरियोग्राफ़र ली, एक्टर आर्यन, निर्देशक कैलाश मासूम भी मौजूद रहे।

Post a Comment

 
Top