0
मुम्बई। गऊ भारत भारती न्यूज़ पेपर के 9 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन एकता मंच एवं संजय अमान ने किया। इसी अवसर पर बिजनेसमैन निकेश जैन माधानी को केंद्रिय मंत्री (बी.जे.पी) पुरुषोत्तम रूपाला ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में तरुण राठी, गिरीश शाह, अभिजीत राणे, वागीश सारस्वत सहित वर्सोवा के पुलिस अधिकारी सहित कई समाजसेवक, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, साहित्यकार, व्यवसायी, डॉक्टर, कलाकार भी सम्मानित हुए। निकेश जैन माधानी मुंबई के व्यवसायी हैं और फाइनेंसर, फाइनेंस एडवाइजर एवं एक निर्माता भी हैं।

Post a Comment

 
Top