0
मुंबई। सनातन धर्म की विशेषता और खूबसूरती पर लेखक-निर्देशक रवि भाटिया भव्य स्तर पर फिल्म 'बोलो हर हर शंभू' का निर्माण करने जा रहे हैं। पिछले दिनों मुंबई में इस फिल्म के सात गानों की रिकार्डिंग के साथ संगीतमय मुहूर्त संपन्न हुआ। इस फिल्म में सात गीत हैं। अरुण बक्शी, विनीत सिंह, अबोली गिरहे और मनोज मिश्रा के गाए गीत को फिल्म के लेखक-निर्देशक रवि भाटिया ने खुद लिखे है, जबकि फिल्म के अन्य गीत योगेश त्रिपाठी, अजय शंकर और रवि जैन ने लिखे हैं।
यत्र प्रोडक्शंस लखनऊ के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'बोलो हर हर  शंभू' के निर्माता योगेश त्रिपाठी और फिल्म की सह-निर्माता अंजली सिंह हैं। बॉलीवुड के 100 साल के  इतिहास में ऐसी कोई अभी तक फिल्म नहीं बनी, जिसमे सनातन धर्म की विशेषता और सुंदरता के बारे में बताया गया हो। फिल्म 'बोलो हर हर शंभू' में सनातन धर्म की सुंदरता और विशेषता को  बहुत ही मनोरंजन तरीके से पेश किया जाएगा। जिससे लोगों को मनोरंजन के साथ- साथ सही मार्ग दर्शन भी मिल सके। सनातन धर्म की विशेषता और सुंदरता पर भव्य स्तर पर बनने जा रही इस फिल्म के लिए अरुण बक्शी और देवेंद्र धोटके का चयन हो गया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन चल रहा है। फिल्म की शूटिंग अगस्त से उत्तरप्रदेश के काशी, मथुरा, अयोध्या, लखनऊ व अन्य सारे तीर्थ स्थानों पर की जाएगी।

Post a Comment

 
Top