0
बॉलीवुड सितारों ने क्लिफ म्युजिक अवार्ड में वन एनर्जी ड्रिंक को सराहा,
"वन ड्रिंक" के निदेशक प्रेम जायसवाल बोले क्वालिटी से किसी भी हाल में समझौता नहीं 

मुंबई। पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर भारत की शाख में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. यह उसी का परिणाम है कि आज कई नए उद्दमी भारत से लेकर विश्व के तमाम देशों में अपने व्यापार को फैलाते हुए देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्हीं में एक नाम प्रेम जायसवाल है. पिछले कई सालों से एनर्जी ड्रिंक- बेवरेजेस इंडस्ट्री में उनका उत्पाद "वन एनर्जी ड्रिंक"अच्छा काम कर रहा है और इसके जरिए ही वे भारत को विश्व स्तर पर नई पहचान दिला रहे हैं. बता दें कि वन ड्रिंक पोलैंड बेस यूरोपियन उत्पाद (प्रोडक्ट) है, जो यूरोपियन बाजारों में उपलब्ध है, लगातार सफलता हासिल कर रहा है. पिछले महीने भारतीय बाजार में उतरी वन ड्रिंक अपनी मजबूत पकड़ बनाने लगा है, जिसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल और कर्नाटक में उपलब्ध है. उसके बाद अपने उत्पाद को देश के अन्य राज्य के बाजारों में विस्तार की तैयारी में है. वन एनर्जी ड्रिंक अपने अच्छे स्वाद और क्वालिटी से सामान्य से लेकर खास लोगों की पहली पसंद बनकर उभरा है, इसकी झलक 28 जून 2023 की रात को देखने को मिली, जब सोनू निगम, शेरिन प्रभाकर, भूमि त्रिवेदी जैसी फिल्मी हस्तियों ने वन ड्रिंक को क्लिफ म्युजिक अवार्ड में सराहा. जिसका मकसद यूथ को खेल, संगीत, योग, कला के जरिये से उत्साहित करना, उनमें ऊर्जा भरना है. महज कुछ साल में "वन ड्रिंक" वैश्विक स्तर पर लगातार सफलता हासिल कर रहा है, उसी दिशा में एक बढ़ता कदम "क्लिफ म्युजिक अवार्ड" 2023 है, जिसमें "वन एनर्जी ड्रिंक" बतौर एनर्जी ड्रिंक पार्टनर जुड़ा था. 28 जून 2023 को मुंबई के अँधेरी ईस्ट स्थित नोवाटेल होटल में संपन्न हुए इस ऐतिहासिक समारोह में फिल्म जगत से सोनू निगम, सुदेश भोसले, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, सेरिन प्रभाकर, भूमि त्रिवेदी, गौरव चनान, संजीवनी भेलान्डे, जीत गांगुली, मयूर पुरी व जतिन पंडित जैसी हस्तियां मौजूद रहीं.
पोलैंड बेस यूरोपीयन प्रोडक्ट "वन ड्रिंक" निश्चितरूप से एक नई ताज़गी और अपने अलग स्वाद देने के मकसद से एक ब्रांड के रूप में प्रतिबद्ध हो एक ऐसा पेय पदार्थ तैयार किया जिस पर हम गर्व करते हैं, जिसमें एक नयापन और अच्छा स्वाद है. वन ड्रिंक अपने हर घूंट में ताजगी का एहसास कराता शुद्धत्ता और स्वाद के मामले में नम्बर वन है. वन ड्रिंक की प्रत्येक बोतल बेहतर क्वालिटी के साथ हमारे समर्पण की निशानी है, नई ताजगी का एहसास, अलग स्वाद और एक नए अनुभव की तलाश वन ड्रिंक पर आकर पूरी होती हैं. अभी तक वन ड्रिंक अपने उत्पाद को लेकर कई अवार्ड शोज और मंच साझा कर चुका है और इसी दिशा में अगला कदम इंडियन डिजायनर शो है, जो 2 जुलाई को दिल्ली में प्रायोजित है.
https://onedrink7.wpcomstaging.com/

Post a Comment

 
Top