0
संजना को मिली द्वारकामाई चैरिटी संस्था से बधाई

मुंबई। सामाजिक कार्यो के लिए पर्याय बन चुकी संजना कहार को ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
 बता दें कि द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के 'भिक्षा नही शिक्षा' अभियान को सुचारू रूप से चला कर सर्व समाज के बच्चो को निःशुल्क शिक्षित करने के प्रयास को ध्यान में रखते हुए कहार समाज के अतिविशिष्ट लोगों द्वारा पिछले दिनों संजना कहार को ट्रॉफी व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया। 
 इस अवसर पर सामाजिक संस्था द्वारिकामाई चैरिटी परिवार के समस्त सदस्यों व पदाधिकारियों की ओर से संजना को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी।

Post a Comment

 
Top