0



मुम्बई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम चोपड़ा को पिछले दिनों कृष्णा चौहान ने उनके आवास पर पहुंचकर चौथे बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया। प्रेम चोपड़ा को यह ट्रॉफी बेहद पसन्द आई और वे ट्रॉफी को देखते ही रहे। साथ ही कृष्णा चौहान ने प्रेम चोपड़ा को 26 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2023 के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

बता दें कि 'बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड का भव्य आयोजन पिछले 3 वर्षों से कृष्णा चौहान करते आ रहे हैं। चौथे वर्ष कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड - 2022 का आयोजन 10 दिसम्बर 2022 को किया गया था। जहां भारतीय फिल्मों और उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को इस पुरस्कार से  सम्मानित किया गया। उसी अवसर पर ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी, संगीतकार दिलीप सेन, देवदास और हम दिल दे चुके सनम फेम संगीतकार इस्माइल दरबार, बी एन तिवारी, रमेश गोयल, बीरबल जी, विजेंद्र गोयल, नाफ़े खान, देव मेनारिया, पुनीत सहित कई हस्तियां उपस्थित रहे और सम्मान प्राप्त किये। कार्यक्रम में सिया काले ने डांस किया वहीं भारती छाबड़िया ने एंकरिंग की। 

अवार्ड समारोह में सिंगर संध्या पवार, विजय कश्यप, तृप्ति शुक्ला, निकेश ताराचंद, ज्योति झिंज्ञानी, बीरबल खोसला, के के गोस्वामी, पुनीत कुमार वोरा, जान्हवी राठौड़, डॉ भारती छाबड़िया, ऐश्वर्या सिंह, दीपा नारायण, रंजन कुमार सिंह (टीवी डायरेक्टर), आर राजपाल, सिंगर राजू टांक, चंद्रप्रकाश, आसमा कपाड़िया, राजेन्द्र, उपेंद्र पंडित, महताब आलम, दिनेश कुमार, नसीर तगाले, दिलीप पटेल, देवेंद्र खन्ना, प्रमोद शर्मा, दीपक साहू, मंगेश, रत्न जी, रेहान शेख, गणेश पाण्डेय, पीके गुप्ता, केवल कुमार, तेजेन्द्र सिंह, अब्दुल कदीर, शमा ईरानी सहित कई लोग सम्मानित हुए। 

 कृष्णा चौहान केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। 

Post a Comment

 
Top