भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के देसी स्टार कहे जाने वाले समर सिंह की काफी समय से चर्चाओं में रहने वाली फिल्म 'कसम तिरंगा के' 25 नवम्बर से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म की चर्चा काफी समय से की जा रही है और अब फिल्म दर्शको के बीच जल्द आ जाएगी। फिल्म को लेकर जितना इंतजार दर्शको को है उतना ही इंतजार फिल्म के कलाकारों को भी है। फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे कई दिग्गज कलाकार नजर आएँगे।
फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन रवि किशन के साथ विराज भट्ट, अरविन्द अकेला कल्लू, पूनम दुबे, राकेश मिश्रा, समर सिंह, अजय सिन्हा मिन्टो, मनोज टाइगर, साहिल खान, चांदनी चोपड़ा, मुनमुम, करिश्मा मित्तल, मनोज मिश्रा सांडिल्य, डॉ यादवेंद्र यादव, मनीष यादव (बाल कलाकार), घनश्याम झा सहित अन्य कई जाने माने भोजपुरी के कलाकार नजर आएँगे। फिल्म वितरक प्रांशुल मैजिक मूमेंट के प्रवीण सिन्हा रिलीज कर रहे हैं।
अक्सर अपनी फिल्मो और गानो में अपने देसी अंदाज को लाने वाले समर सिंह इस फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे है और समर सिंह ने अपने किरदार को लेकर बताया'' मैं हमेशा से ही अपनी फिल्मो और गानो में अपने देसीपन को लेकर आता हूँ जो दर्शको को काफी पसंद आता है लेकिन इस फिल्म में मेरा किरदार बेहद ही अलग और हटकर है जैसा मैंने मेरी पहले की फिल्मो में कभी नहीं किया है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। और फिल्म में मेरे साथ भोजपुरी के तमाम दिग्गज कलाकार है जिनके साथ काम करके बेहद अच्छा लगा।
आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और टीम एंड मेकर्स एंटरटेनमेंट और स्वर्गीय डॉ. यु पी सिंह द्वारा कृत इस फिल्म के लेखक निर्देशक रवि भूषण हैं। फिल्म के सह-निर्माता है सूर्यभान यादव और मनोज मिश्रा वहीं फ़िल्म का संगीत ओम झा ने दिया है। गाने के लेखन प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती टुन टुन यादव और रवि भूषण ने किया है। छायांकन रवि चन्दन और जहाँगीर सय्यद ने किया है। संकलन गोविन्द दुबे, एक्शन दिलीप यादव और हीरा यादव, कोरिओग्राफी रामदेव, कला महेंद्र सिंह विजय दास का है।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.