0






मुम्बई। रविवार 17 जुलाई 2022 को रावणा राजपूत समाज संघ मुम्बई के तत्वावधान में राजस्थान के रॉबिनहुड माने जाने वाले दिवंगत आनंदपाल सिंह चौहान की पांचवी पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन मालाड पूर्व स्थित सराफ मातृ मंदिर हॉल में सम्पन्न हुआ। उसी अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी सूरत से मुम्बई पहुंचे जहां उनका स्वागत संस्था के संरक्षक सोहन सिंह पंवार, मुम्बई अध्यक्ष अजित सिंह पंवार, युवा अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार, रतन सिंह गोयल (महासचिव), मदन सिंह कछवाह (कोषाध्यक्ष), सोहन सिंह सिसोदिया (उपाध्यक्ष), विनोद सिंह परमार (संगठन मंत्री) सहित सभी पदाधिकारियों व पधारे हुए समाज बंधुओं ने किया। शिविर में रक्तदान के लिए रावणा राजपूत समाज के कई युवक युवतियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया  

 मुख्य अतिथि विक्रम सिंह भाटी ने कहा कि हमारे समाज के युवा आनंदपाल राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हो गए और पुलिस मुठभेड़ में उनकी मृत्यु हो गई इस प्रकार समाज का एक शिक्षित युवा गैंगस्टर की सूची में शामिल हो गया इससे पूरे समाज में रोष है। रावणा राजपूत समाज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन कर गर्व महसूस कर रही है। हमारे समाज को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है। हमारे आदर्श बलिदानी मेजर दलपत सिंह हैं न कि फिल्मी कलाकार। समाज की लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं, अभिभावकों को भी उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए। मंच पर भाटी ने एक प्रेरक कहानी सुनाकर समाज को 'न कोई सलाह, न कोई आलोचना, देना है तो साथ दो' शब्द पर जोर डालते हुए संगठित रहने का आह्वाहन किया।

 कार्यक्रम के संयोजक व मुम्बई अध्यक्ष अजित सिंह पंवार ने कहा कि रक्तदान शिविर में समाज की माताओं, बहनों, बंधुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई। युवा साथियों, बहनों सहित बुजुर्गों तथा अन्य समाज के बंधुओं द्वारा 65 यूनिट रक्तदान हुआ।

 इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि सूरत अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान, उपाध्यक्ष मूल सिंह झाला, महामंत्री डूंगर सिंह सिसोदिया, महामंत्री और भूतपूर्व युवा अध्यक्ष रूप सिंह चौहान, सहकोषाध्यक्ष गोविंद सिंह झाला, पुणे रावणा राजपूत समाज के उपाध्यक्ष देवी सिंह पिथापूरा की भी विशेष उपस्थिति रही। साथ ही भारी संख्या में पनवेल, खपोली, कामोठा, वसई, नालासोपारा, विरार, पालघर, वासिन्द, भिवंडी, बदलापुर, चेम्बूर, घाटकोपर, मालाड सहित अन्य उपनगरों से समाज के पुरुष व महिलाएं इस रक्तदान शिविर में शामिल हुए।

 कार्यक्रम में महिला मंडल की ओर से संगीता सोढ़ा ने अपनी विचार रखे साथ ही विक्रम सिंह भाटी, मुंबई अध्य्क्ष अजित सिंह पंवार, राजेन्द्र सिंह सोढ़ा, महेश सिंह भाटी, मदन सिंह कछवाह, रतन सिंह गोयल, सोहन सिंह पँवार ने मीडिया के सामने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। 

 इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था को संभालने में भवानी सिंह पँवार, रोबिन सिंह पँवार, नैनसिंह परिहार, गोपाल सिंह चौहान, युवा अध्य्क्ष कुलदीप सिंह परमार, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, मोती सिंह राठोड़, रविन्द्र सिंह भायल, शैतान सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

संयोजक अजित सिंह पंवार ने समापन भाषण में मुंबई कमिटी की तरफ से सभी अतिथियों, रक्तदान करने वाले रक्तवीरों, पधारे हुए समाज के बंधुओं, बहनों और माताओं का आभार व्यक्त किया।

- संतोष साहू

Post a Comment

 
Top