0




मुम्बई। सोनम आंचलवार सुंदर समझदार और काम के प्रति लगनशील लड़की जिन्होंने हाल ही में आर्किड होटल विलेपार्ले, मुम्बई में आयोजित फेस ऑफ पनाश रनवे 2022 सौंदर्य प्रतियोगिता में द्वितीय रनरअप की उपाधि प्राप्त की हैं. वहीं मिस इंटेलेक्चुअल का क्राउन भी उन्हें मिला. इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में विशाल कपूर और उनकी टीम का पूर्ण योगदान है जिन्होंने प्रतिभागियों को कपड़ों के चयन से लेकर फैशन शो की सारी बारीकियाँ समझाया. सोनम बताती है कि इस प्रतियोगिता में सेलिब्रिटी जज के रूप में सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' फेम राहुल रॉय, हबीब मीठीबोरवाला, सिया पाटिल, डॉल्फिन, विशाल कपूर आदि उपस्थित थे. 

नागपुर की रहने वाली सोनम ने प्रतियोगिता में उनके चयन को लेकर कहा कि यदि आपकी नियत साफ होती है तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है. प्रतियोगिता से पहले मुम्बई में विशाल कपूर की निगरानी में रिहर्सल भी किया गया था. सोनम एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं किंतु मॉडलिंग करना प्रारंभ से ही उनका सपना रहा है और इस सपने को साक्षात करने के लिए वो पूरी लगन से काम कर रही है. उनके परिवार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त है.

Post a Comment

 
Top