द्वारिकामाई चैरिटी संस्था के तत्वावधान में सोमवार को जिले के कुड़वा गांव में चार सौ जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित हुआ। इस अवसर पर परियांवा, कुड़वा, बरबसपुर, बेलवारामसगर, दानीपुर, खीरी, सैदाबाद, लौकारी, हरियावां साहित तमाम गांव के वंचित लोगों को कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ऊंदहा गांव के प्रधान दुर्गा यादव, आयोजक राजनाथ चौबे ने आए सभी ग्रामवासी बैजनाथ यादव, हरिनाथ यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, हरिशंकर यादव, संतोष यादव, मोहन यादव को शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मनित किया।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर चौबे ने कहा कि द्वारिकामाई संस्था समय समय पर जरूरतमंद की सेवा करती है। गरीबों की सेवा करना ही संस्था का उद्देश्य है। उनके मायूस चेहरे में मुस्कान देखकर मुझे आनंद की प्राप्ति होती है। शीतलहर व ठंड के दौरान कंबल पा कर जरूरतमंदों में खुशी की लहर दौड़ गई।
Work of Cause done by good people like Gaurishankarji
ReplyDelete