0

मुंबई सहित महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने पुलिसकर्मियों के लिए डबल मास्क और फेस शील्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है, इसके बावजूद मुम्बई पुलिस लगातार संक्रमित हो रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए कैदी सुधार वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में सभी 250 पुलिसकर्मियों के लिए मेडिकल किट और एनर्जी बूस्टर किट का वितरण किया जा रहा है.

आयोजक अशोक राव (कैदी सुधार वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक) ने बताया कि संस्था ने मुंबई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए सभी 93 पुलिस स्टेशनों में मेडिकल किट और एनर्जी बूस्टर किट का वितरण कर उनको संक्रमण से बचाने का संकल्प किया है और आगे भी इसी तरह सेवा जारी रहेगी.

Post a Comment

 
Top