0



महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया सम्मानित 

मुम्बई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कोरोना की महामारी के समय लोगों की मदद करने वाले फ़िल्मी सितारों, समाजसेवियों और व्यवसायियों को राजभवन में "भारतरत्न डॉ. आंबेडकर अवार्ड 2020" से सम्मानित किया।  

सम्मान प्राप्त करने वाले फ़िल्मी सितारों में सुनील शेट्टी, सोनू  निगम, ऋचा चड्ढा, सलमा आग़ा, तनिष्क बागची सहित इस्कॉन मंदिर, सेंट पीटर चर्च, आई. यू. वी. फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, डॉ. एन. ए. हेगड़े, विधायिका भारती लवेकर, समाजसेवी डॉ. अब्दुल रहमान वानू, शीतल सम्राट, व्यवसायी मेहुल मेहता, पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला आदि का नाम शामिल है। 

मंच पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के साथ आयोजक एवं  बुद्धांजलि के निदेशक कैलाश मासूम तथा विशेष सहयोगी कृष्णा पिंपले मौजूद थे। वहीं कार्यक्रम का संचालन अभिनेता अमन वर्मा ने किया।

Post a Comment

 
Top