0


मुम्बई। ओशन म्यूजिक एंटरटेनमेंट और स्टेला इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ज़ी म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर नक्काश अज़ीज़ और ऑस्ट्रेलिया निवासी डॉ रीना मेहता के म्यूजिक वीडियो "लेट्स गो डांस" को जारी किया है। इसके वीडियो में बिग बॉस 12 की प्रसिद्ध जोड़ी दीपक ठाकुर और सोमी खान की जोड़ी नज़र आएगी।

 इस गीत को उमेश मिश्रा ने संगीत से सजाया है, जिसके बोल मुकेश सावन और जी पी जी द्वारा लिखा गया है। वीडियो का निर्देशन और कोरियोग्राफी सोनिया डायस - इशाक खान ने मिलकर किया है।

 डॉ रीना मेहता की सुपरहिट म्यूजिक वीडियो 'केसरिया बालम' में दीपक ठाकुर और सोमी खान अपनी प्यारी केमिस्ट्री के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हुए थे अब दोबारा इनकी जोड़ी 'लेट्स गो डांस' को प्रभावी बना देगी।

 दीपक ठाकुर और सोमी खान की केमिस्ट्री शानदार है और संगीत वीडियो में भी साफ देखा गया है। यह गाना प्यार भरे डांस मूव्स और एक लव स्टोरी पर आधारित है।



Post a Comment

 
Top