मुम्बई : एनएसजी ( ब्लेक कैट कमांडोज़ ) के मुम्बई हब के सेकंड इन कमांड राजेश कुमार लंगेह को शौर्य तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रेसिडेन्ट पुलिस मैडल प्राप्त हुआ है। यह प्रतिष्ठित मैडल सेना के उन जवानों व अधिकारियों को मिलता है जो मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा सजग व सतर्क रहते हुए अपनी जान की बाजी लगाकर अपना फर्ज सर्वश्रेष्ठ रूप से निभाते हैं।
बता दें कि राजेश कुमार लंगेह बीएसएफ कैडर 1999 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अब तक जम्मू,-कश्मीर, नार्थ ईस्ट, राजस्थान के रेतीले इलाकों व त्रिपुरा के घने जंगलों में न सिर्फ अपनी डियूटी निभाई है बल्कि कई बार अपने प्राणों की परवाह किये बगैर आतंकियों व देशद्रोहियों से सीधे मुठभेड़ कर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना योगदान दिया है।
दुश्मनों से सीधे लोहा लेते हुए मां भारती का सच्चा पुत्र होने का गौरव हासिल कर ये मैडल पाने वाले राजेश कुमार लंगेह फिलहाल एनएसजी पवई हब में कार्यरत हैं।
Post a Comment