ताजा खबरें

0


हाल ही में शबीना फिल्म्स इंटरनेशनल की प्रस्तुति फिल्म “बॉम्बे 5” का भव्य मुहूर्त मुंबई के फिल्मालया स्टूडियो में सम्पन्न हुआ. इस फिल्म के निर्देशक के. हुसैन और निर्माता मुरुगन एस. टी. व सुप्रिया मुखर्जी हैं, साथ ही फिल्म के सह-निर्माता रामनाथन हैं.

फिल्म “बॉम्बे 5” सन 1990 की सत्य घटनाओं पर आधारित हैं, जिसमे मुंबई स्थित कोलाबा के कुछ माफियों के द्वारा लूट व डकैती और इससे कैसे निजात पाई गई के बारे में दर्शाया जायगा.

डायरेक्टर इस फिल्म माध्यम से पांच ऐसे गैंगस्टर की कहानी को दिखाने वाले हैं जिनका अपना-अपना अलग इलाका है और वहां सिर्फ उनका राज चलता हैं, वे किसी दूसरे के इलाके और काम में दखल नहीं देते, चाहे फिर वह मुंबई के किनारे समुद्र तट से तस्करी करना हो या लूटपाट करना हो.

फिल्म के मुहूर्त शॉट में शिवसेना के सांसद अरविंद गणपत सावंत बतौर मुख्य अतिथि नारियल फोड़कर फिल्म का शुभारंभ किया. इसके अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन सितारें करणवीर बोहरा, जन्नत जुबैर, अयान जुबैर, सबा खान, रीमा लहरी, रितु राज के.सिंह, विशाल जेठवा, मोनजॉय मुखर्जी, आकांशा पुरी, मंत्रा, इकबाल खान, हेलेन फोंसेका, देवाशिस सरगम, स्वीटी वालिया और सम्राट मुखर्जी मुहूर्त के अवसर पर उपस्थित हुए.

इसके अलावा बॉलीवुड के लेजेंड्री म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लहरी ने वीडियो बनाकर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के लिए के. हुसैन को शुभकामनायें दी। इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अलग अलग वीडियो बनाकर फिल्म के मुहूर्त की बधाई दी जिसमे पद्मश्री अनूप जलोटा, पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता सलिल अंकोला, विक्रम कोचर, बिगबॉस फेम दीपक ठाकुर, सलिल आनंद, सुनील कपूर शामिल हैं. 

फिल्म की कहानी मुरुगन ए. नागर ने लिखी है, संगीत अमजद नदीम व आमिर द्वारा दिया गया है, गीतकार सुनील कपूर, मोती सुल्तानपुरी व वसीम खान है.

फ़ोटो - कोरील राजेश कुमार

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top