0

 


- परिषद के जिलाअध्यक्ष हलधर नाथ जोगी मनोनीत

- संक्षिप्त गोष्ठी में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़। सिरजन लोक कला और साहित्य संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. दीनदयाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सिरजन साहित्य परिषद का गठन ग्राम पंचायत मुरमुरा वि०ख० छुरा जिला गरियाबंद अन्तर्गत क्षेत्र के प्रसिध्द धार्मिक और पर्यटन स्थल मां झरझरा धाम डोंगरी गांव में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष कोपरा निवासी वरिष्ठ साहित्यकार आशु कवि हलधर जोगी, संरक्षक राधेश्याम सेन, सेवा निवृत शिक्षक उपाध्यक्ष पाण्डुका निवासी भूषण व्यास, सचिव ग्राम धुरसा से गोकुल राम साहू, सहसचिव सुरेन्द्र कुमार साहू मुरमुरा, संयोजक कमलेश द्विवेदी, सामान्य सदस्य राजेश साहू कोपरा, हिरण्य कुमार लोहरसी, हरिश्चंद्र ध्रुव मुरमुरा, बाबूलाल साहू को मनोनीत किया गया। 19 सितम्बर शनिवार को गठन और संक्षिप्त कवि गोष्ठी के अलावा वरिष्ठजनों का सम्मान के साथ-साथ भारत के तेरहवे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अंचल के ग्राम धुरसा निवासी रेडियो दूरदर्शन के कलाकार भागवत सेन की माता दैवमती सेन  को श्रद्धांजलि सम्पन हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य गैंदराम साहू अध्यक्षता मां झरझरा समिति के अध्यक्ष माखनलाल साहू विशिष्ट अतिथि उद्दीपन युवा फाउन्डेशन के कर्मठ युवा दीपक कुमार ध्रुव और पुजारी गोवर्धन यादव रहे। इस आयोजन में कोरोना संकटकाल से जुझ रहे लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना किए।

 जिला लोक कला संस्था सिरजन के पुर्व संयोजक और वर्तमान मिडिया प्रभारी गौकरण मानिकपुरी फुलझर घटारानी के संयोजन में हुए। संपुर्ण गतिविधियों में कला परंपरा के प्रदेश प्रभारी राजकुमार यादव लोहरसी आन लाइन उपस्थित रहे। जिसमें साहित्य और साहित्यकार के समग्र विकास उत्थान कल्याण हेतु संस्कृति विभाग से चिन्हारी पंजीयन कराकर कलाकार साहित्यकार कल्याण कौष से आर्थिक अनुदान संगौष्टी कार्यक्रम अनुदान प्रकाशन लिए। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा राशि स्वीकृत साहित्यकार पैंशन योजना दूरदर्शन आकाशवाणी में मोर भुईयां अंतर्गत कविता पाठ लिए जोड़ने जैसे आदि विषयों को प्रमुखता सिरजन साहित्य परिषद से जुड़े सभी साहित्यकारों कवियों कौ लाभान्वित कराने पर चर्चा की गई।

 संगोष्ठी दौरान आत्मिय उद्बोधन में मुख्य अतिथि गैंद राम साहू ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सबकी उज्जवल भविष्य की कामना किए। आभार व्यक्त उद्दीपन युवा फाउन्डेशन के ऊर्जावान पदाधिकारी कामत प्रसाद साहू और सभा का संचालन गौकरण मानिकपुरी ने किया।

Post a Comment

 
Top