0


मिस्टर मिस्टीक इंडिया का खिताब सिद्धार्थ तोमर, मिसेज मिस्टीक इंडिया का खिताब फाल्गुनी जैन और मिस मिस्टीक इंडिया का खिताब सायली ठाकुर को मिला


मिस्टिक इवेंट्स की डायरेक्टर जुवेरिया नुसरत ने अपने मिसेज - मिस्टर - मिस मिस्टीक इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मुंबई के डबलिन स्क्वायर, फीनिक्स मॉल, कुर्ला में किया। जिसमें देश भर के 45 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले मेे हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि मिस्टिक इवेंट्स का मुख्य उद्देश्य फिट इंडिया, हेल्थ और वेलनेस और वुमेन इम्पावरमेंट को बढ़ावा देना है।
शो में मार्क्स एन स्पेंसर, कज़ो रुकिज़ जीन्स कम्पनी और मैक्स जैसे ब्रांडों के लिए मॉडलस ने वॉक किया।
इस शो के सेलिब्रिटी जज शाकिर शेख (फैशन कोरियोग्राफर), ग्वेन अथाइड (अभिनेता, मॉडल) और माला मनसुखानी (फिटनेस इन्फ्लूएंसर और सबसे कम उम्र दादी) थीं।
दिल्ली के आरजे बिलाल हसन और एम टीवी की टॉप मॉडल और एंकर आकृति आनंद द्वारा यह शो होस्ट किया गया।
यहां ग्लैमर, फैशन, बिजनेस और पॉलिटिकल फील्ड के कई सेलिब्रिटी गेस्ट भी मौजूद थे। यहां मिस्टर मिस्टीक इंडिया 2020 के विनर घोषित किए गए सिद्धार्थ तोमर। सिद्धार्थ दिल्ली के
रहने वाले हैं। जब उनका नाम एनाउंस किया गया तो वह बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि कंपटीशन बेहद टफ़ था मगर उन्हें अपने आप पर विश्वास था। उन्होंने इस शो की आयोजक जुवेरिया नुसरत का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके सपोर्ट के बिना यह सम्भव नहीं था। वह एक लम्हे में अगर डांटती हैं तो दूसरे ही पल गले लगाने वाली इंसान भी हैं। उन्होंने मॉडल बनने वाले नए चेहरों के लिए कहा कि वे अपनी फीलिंग्स को दिल में ना दबाए रखें बल्कि अपने दिल की सुनें और एक बार कोशिश जरूर करें।
मिसेज मिस्टीक इंडिया 2020 की विनर फाल्गुनी जैन रहीं जबकि मिस मिस्टीक इंडिया 2020 की विजेता हैं सायली ठाकुर।
मिस्टिक इवेंट्स की डायरेक्टर जुवेरिया नुसरत ने बताया कि वह इस शो की कामयाबी से बेहद उत्साहित और खुश हैं। देश भर के 45 प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले मेे हिस्सा लिया और सभी ने
खूब मेहनत की। हम फैशन शो करते आ रहे हैं और पहली बार ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया जिसके बेहतरीन रेस्पॉन्स से मैं बेहद खुश हूं। आगे भी हम ऐसे शो करते रहेंगे साथ ही भविष्य में हम बच्चों के लिए भी इस तरह के मुकाबले का आयोजन करना चाहते हैं।

Post a Comment

 
Top