0



रोहिनी अय्यर अपने करियर में एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल कर रही हैं। हाल में ही उन्हें 'वी द वुमन' में हर (H.E.R) नाम के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इसके पहले यह अवार्ड सदाबहार अदाकारा वहीदा रहमान, स्पोर्ट्स पर्सनालिटी गीता फोगाट और मिताली राज, इंडिया की मिसाइल वुमन टेस्सी थॉमस और इंडियन आर्मी की वुमन सोल्जर्स को दिया जा चूका है।
इस इवेंट में रोहिनी एक पैनल डिस्कशन का हिस्सा भी बनीं जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे, फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी और बिज़नेस वुमन मोनिका शेरगिल भी नज़र आये।
रोहिनी अय्यर ने बॉलीवुड में सुपरस्टार के करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वो ब्रांडिंग, फैशन, उभरती प्रतिभा, पैकेजिंग, डिजिटल, कंटेंट और फिल्म डेवलपमेंट में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी रेनड्रॉप ग्रुप के लिए दूरदर्शी है।
पिछले एक दशक में उन्हें 15 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जिसमें बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट्स पावर ब्रांड अवार्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन रेपुटेशन मैनेजमेंट, इंडिया टुडे के 50 सबसे प्रभावशाली अंडर 50, एक्सिलेंस इन ग्लोबल रेपुटेशन मैनेजमेंट इन ब्रैंड विजन समिट 2019, पीक लाइफ वुमन इंस्पायर अवार्ड्स, एक्सीलेंस इन ग्लोबल रेपुटेशन मैनेजमेंट न्यूज़ एक्स वुमेन ऑफ़ स्टील समिट, देवी अवार्ड्स फॉर पॉवरिंग इंडियाज़ टॉप सेलिब्रिटी, लोकमत कॉरपोरेट एक्सीलेंस अवार्ड,
स्टारडस्ट अचीवर अवार्ड्स में मीडिया में सबसे प्रभावशाली उद्यमी का अवार्ड, वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में वुमन ऑफ़ द डिकेड इन सेलिब्रिटी मिडिया, ब्रांड विजन समिट में एक्स्ट्राऑर्डिनेयर होने के लिए - मोस्ट पावरफुल अचीवर जैसे अवार्ड्स शामिल हैं।
 रोहिनी को वर्व, वोग, एचटी, ग्राज़िया, कॉस्मोपॉलिटन और L’Officiel जैसे मैगज़ीन्स में भारत की टॉप 25 पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है।
 रोहिनी को अब तक तीन वुमन लीडरशिप किताबों में फीचर किया गया है जिसमें उन्हें इंडियाज़ चेंज मेकर, देवी दिवा या शी डेविल और वोडाफ़ोन वुमन ऑफ प्योर वंडर लिस्ट जैसे टाइटल्स दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि रोहिनी इस पैनल डिस्कशन में राधिका आप्टे, अश्विनी अय्यर तिवारी और मोनिका शेरगिल के साथ द न्यू इस्टैब्लिशमेंट और वुमन स्क्रिप्टिंग द फ्यूचर पर अपनी बात रखती नज़र आयी।

Post a Comment

 
Top