0


  काव्यसृजन महिला मंच (महाराष्ट्र इकाई) की चौथी द्विमासिक काव्यगोष्ठी जयमाला अपार्टमेंट दूसरा महला नालासोपारा पश्चिम में संस्था की अध्यक्षा इंदू मिश्रा के आवास पर रमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता व निर्मल नदीम के‌ संचालन में कवयित्री इंदू मिश्रा, सुमन तिवारी, कु.कृष्णा तिवारी, शालू मिश्रा अपराजिता, डाॅ सरिता चौबे, डाॅ मृदुला तिवारी महक, कु. समृद्धि चौबे, कवि विजयकुमार अग्रवाल, रमेश श्रीवास्तव व निर्मल नदीम ने अपनी स्वरचित गीत गजल कविता से लोगों को आनंदित कर दिया।
  डाॅ सरिता चौबे व नव नियुक्त संस्था की उपाध्यक्षा को तुलसी का पौधा प्रदान कर अध्यक्षा इंदू मिश्रा ने सम्मान किया। रमेश श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में महिला मंच की प्रशंसा करते हुए सभी कवियों की रचनाओं पर प्रकाश डाला। विवेक मिश्र ने सभी का आवाभगत किया। विशेष उपस्थिति रामलाल यादव की रही उन्होंने आयोजन और महिला मंच के पदाधिकारियों की प्रशंसा की। अंत में संस्था की महासचिव सुमन तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और निवेदन‌ किया कि आप सब अपना स्नेह संस्था पर बनाये‌ रहें।

Post a Comment

 
Top